सार
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज वाली कोरोना (Corona) कॉलर ट्यून को हटाने की मांग अब तेज होती जा रही है। कुछ दिनों पहले एक शख्स ने इसको लेकर अमिताभ को ट्वीट भी किया था। वहीं अब इसे हटाने के लिए एक शख्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि अक्टूबर 2020 से कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज में संदेश सुनाई दे रहा है, जिसमें वो कोरोना से बचने के उपाय बताते हैं।
मुंबई। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की आवाज वाली कोरोना (Corona) कॉलर ट्यून को हटाने की मांग अब तेज होती जा रही है। कुछ दिनों पहले एक शख्स ने इसको लेकर अमिताभ को ट्वीट भी किया था। वहीं अब इसे हटाने के लिए एक शख्स ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। बता दें कि अक्टूबर 2020 से कॉलर ट्यून में अमिताभ बच्चन की आवाज में संदेश सुनाई दे रहा है, जिसमें वो कोरोना से बचने के उपाय बताते हैं। हालांकि लोग अब इससे परेशान हो चुके हैं और उनका कहना है कि कई बार इमरजेंसी कॉल के दौरान इससे बहुत समय बर्बाद होता है।
इस खबर के बाद लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। नूपुर नाम की एक यूजर ने लिखा, प्लीज हटवा दो, पुण्य का काम होगा। वहीं एक शख्स का कहना है कि जिस शख्स को कोरोना हो चुका है, वो हमें कोरोना से बचने के उपाय बताता है। ये बहुत ही इरिटेटिंग है। स्वप्निल अग्रवाल नाम के एक यूजर ने कहा- ये कॉलर ट्यून सुनने के बाद भूल जाते हैं कि हमने किसको और क्यों कॉल किया था।
बता दें कि इससे पहले एक शख्स ने अमिताभ बच्चन से ट्वीट करते हुए पूछा था कि कोरोना वाली कॉलर ट्यून कब बंद होगी? इस पर अमिताभ ने उसे जवाब देते हुए माफी मांगी थी। जवाब में अमिताभ ने लिखा था- मैं देश, राज्य और समाज के लिए जो भी करता हूं, वो बिना पैसे लिए करता हूं। आपको परेशानी हो रही है, इसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं लेकिन इसे हटाना मेरे हाथ में नहीं है।
कोरोना की कॉलर ट्यून में पहले जसलीन भल्ला की आवाज सुनाई देती थी। यह दोनों कॉलर ट्यून्स पिछले करीब 8 महीनों से हर किसी को सुनाई दे रही हैं। पहले भी कई लोग इनको लेकर मीम्स बना चुके हैं। वहीं अब इन्हें हटवाने के लिए लोगों को कानून का सहारा लेना पड़ रहा है।