सार
साल 2012 में तमिल फिल्म 'मुगामूदी' (Mugamoodi) से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने 2016 में आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Govariker) की पीरियड ड्रामा फिल्म 'मोहेंजोदारो' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। इसके बाद पूजा ने साउथ सिनेमा का रुख किया, जहां आज उनका नाम बड़ी एक्ट्रेसेस में शुमार है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. एक्ट्रेस पूजा हेगड़े साउथ फिल्म इंडस्ट्री में कई बड़े हीरो के साथ काम कर चुकीं और कई हिट फिल्में भी दें चुकीं। अब तक 15 से ज्यादा साउथ इंडियन फिल्में कर चुकीं पूजा ने बॉलीवुड में सिर्फ दो ही फिल्में (मोहेंजोदारो और हाउसफुल 4) की हैं। आने वाले वक्त में वे रणवीर सिंह के साथ 'सर्कस' और सलमान खान के अपोजिट 'कभी ईद कभी दिवाली' में नजर आएंगी। इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग में बिजी पूजा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने करियर के सबसे अच्छे और सबसे बुरे दौर का जिक्र किया। पूजा ने कहा, 'मेरे करियर का ये सबसे अच्छा साल है जब मेरे पास लगातार 6 फिल्में हैं, लेकिन मेरे करियर का सबसे बुरा साल वो था जब मेरे पास एक भी फिल्म नहीं थी। यह ऐसा दौर था जब एक फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और फिर एक पूरे साल तक मेरे पास कोई काम नहीं था। इस दौरान मुझे उस तरह की फिल्में भी नहीं मिल रही थीं जो मैं करना चाहती थी। फिर एक तेलुगु फिल्म से मेरे करियर को फिर से बूस्ट मिला।'
अब तक अच्छा नहीं रहा है यह साल
हालांकि, बात करें इस साल की तो यह भी अब तक पूजा के लिए अच्छा नहीं रहा है। अभी तक बॉक्स ऑफिस पर उनकी तीन बिग बजट फिल्में रिलीज हुई हैं। ये फिल्में प्रभास के साथ 'राधे श्याम', थलपति विजय के साथ 'बीस्ट' और चिरंजीवी व राम चरण के साथ 'आचार्य' हैं। तीनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
'सर्कस' और 'कभी ईद कभी दिवाली' में हैं बिजी
आने वाले वक्म में पूजा हेगड़े फिर से हिंदी फिल्मों में दिखाई देंगी। वे बॉलीवुड दो बड़े बजट की फिल्मों में काम कर रही हैं। इसमें एक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' है जिसमें उनके अलावा रणवीर सिंह, जैकलीन फर्नांडीज और वरुण धवन होंगे। यह फिल्म इस साल 23 दिसंबर को रिलीज होनी है। इसके साथ ही पूजा, सलमान खान की 'कभी ईद कभी दीवाली' में भी नजर आएंगी। यह फिल्म तमिल फिल्म 'वीरम' की रीमेक बताई जा रही है। इसमें जगपति बाबू और वेकंटेश भी अहम रोल में नजर आएंगे।
और पढ़ें...
ऋतिक रोशन की मनमर्जी से मेकर्स को झेलना पड़ रहा घाटा, इस वजह से दोगुना हुआ 'विक्रम वेधा' का बजट