करीना कपूर इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना का प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है और अब तो उनका बेबी बंप भी दिखाई देने लगा है। इस दौरान भी वे घर पर आराम करने के बजाए काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही वे दिल्ली से अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी करके लौटी है। हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में वे बेहद टाइट शिमरी ड्रेस पहने दिख रही है, जिसमें उनका बढ़ा हुआ पेट साफ नजर आ रहा है। 

मुंबई. करीना कपूर (kareena kapoor) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। करीना का प्रेग्नेंसी का छठा महीना चल रहा है और अब तो उनका बेबी बंप भी दिखाई देने लगा है। इस दौरान भी वे घर पर आराम करने के बजाए काम कर रही है। कुछ दिन पहले ही वे दिल्ली से अपनी अपकमिंग फिल्म लालसिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी करके लौटी है। मुंबई आने के बाद भी उन्होंने कुछ ऐड की शूटिंग भी की है। हाल ही में उनकी कुछ लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इन फोटोज में वे बेहद टाइट शिमरी ड्रेस पहने दिख रही है, जिसमें उनका बढ़ा हुआ पेट साफ नजर आ रहा है। साथ ही करीना के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। 


बता दें कि करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि जब उन्होंने पति सैफ अली खान को अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया तो उनका कैसा रिएक्शन था। करीना ने कहा था कि उनके परिवार से बिल्कुल भी फिल्मी रिएक्शन नहीं मिला। यहां तक की सैफ का रिएक्शन भी नॉर्मल था। करीना ने कहा था- मेरे घर में कुछ भी फिल्मी नहीं है। सैफ बहुत ही नॉर्मल और रिलैक्स रहते हैं। हां, जब उन्हें पता चला तब वह बहुत खुश थे। जैसा कि मैं कह चुकी हूं कि यह सब प्लान नहीं था लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे हम वास्तव में सेलिब्रेट करना चाहते थे और हम इसे साथ में एन्जॉय कर रहे हैं।


बता दें कि कुछ दिनों पहले एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने बताया था कि ऐसी कौन-सी चीज है जिसे वह दूसरी प्रेग्नेंसी में दोहराना नहीं चाहतीं। करीना ने कहा था- तैमूर के समय जब मैं प्रेग्नेंट थी तब सब मुझे बहुत खाने के लिए कहते थे और इसी वजह से मेरा 25 किलो वजन बढ़ गया था। मैं फिर से वही नहीं करना चाहती। मुझे बस हेल्दी और फिट रहना है। मुझे लगता है कि पहली प्रेग्नेंसी के दौरान सब कहते थे पराठा खाओ, घी खाओ, दूध पियो। लेकिन अब मैं कहती हूं कि सुनो मैंने पहले ये सब किया हुआ है। मैं जानती हूं मेरे बॉडी को किसकी जरूरत है।

View post on Instagram
View post on Instagram