सार
पीरियड्स या माहवारी को लेकर महिलाएं आज भी बात करने से हिचकती हैं। यहां तक कि इस विषय को कई फिल्मों में उठाया भी गया है, लेकिन फिर भी ये लोग अब तक इसे खुलकर एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं। हालांकि, इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पहले पीरियड्स के अनुभव को शेयर किया है।
मुंबई। पीरियड्स या माहवारी को लेकर महिलाएं आज भी बात करने से हिचकती हैं। यहां तक कि इस विषय को कई फिल्मों में उठाया भी गया है, लेकिन फिर भी ये लोग अब तक इसे खुलकर एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं। हालांकि, इसी बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे (Radhika Apte) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने पहले पीरियड्स के अनुभव को शेयर किया है। राधिका आप्टे ने यह भी बताया कि जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए थे उनकी फैमिली और मां का क्या रिएक्शन था। राधिका ने यह भी कहा कि शुरू-शुरू में उन्हें दुकान से सेनेटरी पैड्स खरीदने तक में हिचक होती थी।
बता दें कि राधिका आप्टे का ये वीडियो 2018 में आई फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन के दौरान का है। इस दौरान राधिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पहले पीरियड्स के अनुभव को बताया था। इस दौरान उनके साथ अक्षय कुमार और सोनम कपूर भी थे। राधिका ने कहा था- मैं एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं, जहां डॉक्टर हैं। मुझे पहले बताया था कि पीरियड्स शुरू होने वाले हैं, तो मैं इसके बारे में जानती थी। लेकिन ये नहीं जानती थी कि कब होगा?
राधिका के मुताबिक, जिस दिन मेरा पहला पीरियड हुआ, उस दिन मेरी मां ने मुझे पार्टी रखने के लिए कहा। मेरे परिवार के सभी सदस्य और दोस्त घर आए। हमने जमकर सेलिब्रेट किया। राधिका ने कहा कि ये जानते हुए भी कि मेरे शरीर से काफी सारा ब्लड निकल रहा है, फिर भी वो रोईं नहीं। हर कोई गिफ्ट लेकर आया था तो मैं खुश थी। शुरुआत में जब मैं सेनेटरी नैपकिन लेने जाती, तो हिचक होती थी। फिर एक दिन मैं गई और सेनेटरी नैपकिन के बारे में जोर से चिल्लाकर पूछा ताकि अपनी हिचकिचाहट दूर कर सकूं।
कौन हैं राधिका आप्टे :
राधिका का बॉलीवुड सफर 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी! से शुरू हुआ। अपने बोल्ड अंदाज के चलते राधिका ने जहां एक ओर अलग इमेज बनाई, वहीं उनके नाम के साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी। 'हंटर','बदलापुर' और 'मांझी द माउंटेन मैन' में उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। राधिका ने साउथ की कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है। उन्हें 'रक्त चरित्र', कबाली, पार्च्ड, शोर इन द सिटी और 'धोनी' जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है।