सार
पॉर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को 14 दिनों की की जेल कस्टडी में भेज दिया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने का आरोप है।
मुंबई. पॉर्नोग्राफी मामले में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को 14 दिनों की की जेल कस्टडी में भेज दिया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। कुंद्रा पर पोर्नोग्राफिक फिल्में बनाने का आरोप है। इसके बाद कोर्ट ने पहले उनको 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत का आदेश दिया। उसके बाद फिर उनकी हिरासत बढ़कर 27 जुलाई तक हुई। मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की जेल कस्टडी में भेज दिया है। राज के साथ उनके पार्टनर रायन थॉर्पे को भी न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है। इससे पहले क्राइम ब्रांच की एक टीम ने शिल्पा और राज के घर पर रेड मारी। क्राइम ब्रांच ने लगभग 6 घंटों तक शिल्पा से पूछताछ की। इस दौरान मुख्य आरोपी राज कुंद्रा भी मौजूद रहे थे।
- बता दें कि इस मामले में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। मुंबई पुलिस ने अब तक कुंद्रा सहित 10 लोगों को पोर्न फिल्मों बनाने में शामिल होने और उन्हें मोबाइल ऐप के जरिए रिलीज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
- मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज कुंद्रा कम से कम चार अन्य पोर्नोग्राफी ऐप्स से जुड़े हुए हैं, जिनकी जांच चल रही है। एक जांच अधिकारी के मुताबिक, एपल और गूगल प्ले स्टोर से हॉटशॉट्स को हटाने के बाद भी हमें यकीन है कि उन्होंने कुछ और ऐप्स बैकअप के तौर पर बना रखे हैं। फिलहाल हम इसकी जांच कर रहे हैं।