सार

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न कंटेंट मामले में गिरफ्तार हैं, तो दूसरी ओर उनकी मां सुनंदा शेट्टी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस केस में सुनंदा शेट्टी ने सुधाकर घारे नाम के एक शख्स के ऊपर 1.6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

मुंबई। शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां शिल्पा के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्न कंटेंट मामले में गिरफ्तार हैं, तो दूसरी ओर उनकी मां सुनंदा शेट्टी के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस केस में सुनंदा शेट्टी ने सुधाकर घारे नाम के एक शख्स के ऊपर 1.6 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। मुंबई पुलिस का कहना है कि शिल्पा शेट्टी की मां ने सुधाकर घारे नाम के एक शख्स पर फर्जी दस्वावेज तैयार करके उन्हें प्रॉपर्टी बेचने के आरोप लगाए हैं।

सुनंदा शेट्टी ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 2019-2020 के बीच सुधाकर से करजत में एक जमीन का सौदा किया था। सुधाकर ने सुनंदा को बताया था कि वह जमीन उसकी है। बाद में सुधाकर ने फर्जी कागजात बनाकर मुझे 1.60 करोड़ रुपए में वो जमीन बेच दी। बाद में जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सुधाकर ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने धमकी देते हुए कहा कि जो करना है कर लो। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खारिज हो चुकी है राज कुंद्रा की जमानत याचिका : 
इससे पहले पोर्न फिल्मों के मामले में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत याचिका अदालत ने खारिज कर दी। राज कुंद्रा के वकीलों ने कोर्ट में जो दलील दीं, उनसे एस्पलेनैड संतुष्ट नहीं थी। 

क्या है मामला :
मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पोर्न कंटेंट मामले में 19 जुलाई को गिरफ्तार किया था। राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें Hotshots नाम के ऐप पर अपलोड करने के साथ ही कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं। राज कुंद्रा को कोर्ट ने फिलहाल 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है। मुंबई क्राइम ब्रांच इस मामले में कुंद्रा के खिलाफ ज्यादा से ज्यादा सबूत जुटाने में लगी हुई है।