सार
पॉर्न फिल्म केस में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को किला कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में प्रोड्यूस करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जब से राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है, तभी से इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं।
मुंबई। पॉर्न फिल्म केस में गिरफ्तार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को किला कोर्ट ने 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में प्रोड्यूस करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जब से राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है, तभी से इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस रैकेट की एक पीड़िता सामने आई हैं और उसका कहना है कि राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने में देर हो गई, उसे तो बहुत पहले अरेस्ट होना चाहिए था।
फरवरी में पॉर्न रैकेट खुलासे की शिकार हुईं एक्ट्रेस जेनिफर कीर्ति सिंह सामने आई हैं। जेनिफर का कहना है कि सैकड़ों ऐसे ओटीटी प्लैटफॉर्म हैं जो अश्लील कॉन्टेंट बना रहे हैं। जेनिफर के मुताबिक, कई ओटीटी प्लैटफॉर्म तो पूरी तरह न्यूड कॉन्टेंट ही परोस रहे हैं। जेनिफर के मुताबिक, मैं फरवरी में मीडिया से बात करके अपने हैरेसमेंट की कहानी बताना चाहती थी कि कैसे राज कुंद्रा की टीम ने मुझे परेशान कर मेरा शोषण किया। अब मुंबई पुलिस खुद ही कह रही है कि उसके पास राज कुंद्रा के खिलाफ पक्के सबूत हैं।
इतना ही नहीं, जेनिफर ने सवाल उठाते हुए ये भी कहा कि राज कुंद्रा को पहले गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया। आखिर कौन है, जो राज कुंद्रा को बचा रहा था क्योंकि 9 अन्य लोगों के खिलाफ बनाई गई चार्जशीट में साफतौर पर उन्होंने राज कुंद्रा का नाम लिया था। 9 सितंबर 1975 को ब्रिटेन में भारतीय मूल के पंजाबी परिवार में जन्में राज कुंद्रा के पिता लंदन में बस कंडक्टर थे। बाद में उन्होंने अपना बिजनेस शुरू कर लिया। धीरे-धीरे राज कुंद्रा ने अपना बिजनेस विदेशों में फैला लिया। राज कुंद्रा के पास ब्रिटिश नागरिकता है।