सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार घिरती जा रही है। इसी बीच, इस घटना को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के बाद अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव (Raju Srivastava) ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। 

मुंबई/चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की सुरक्षा में चूक के मामले में पंजाब सरकार घिरती जा रही है। होम मिनिस्ट्री ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जहां विस्तृत रिपोर्ट मांगी है, वहीं इस मामले में राज्य के DGP और चीफ सेक्रेटरी पर भी दंडात्मक कार्रवाई की मांग की जा रहा है। इसी बीच, इस घटना को लेकर बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। कंगना रनोट (Kangana Ranaut) के बाद अब कॉमेडियन राजू श्रीवास्‍तव (Raju Srivastava) ने भी कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है। 

राजू श्रीवास्‍तव ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा- कांग्रेसियों की बुद्ध‍ि भ्रष्‍ट हो गई है, इसलिए वह ऐसी हरकतें कर रहे हैं। इतना ही नहीं, राजू ने पंजाब के मुख्‍यमंत्री को पाकिस्‍तान परस्‍त अफीमची बताया है। राजू श्रीवास्‍तव वीडियो में कहते हैं- याद रखना, पूरे जंगल में सन्‍नाटा छा जाता है, जब उस जंगल का शेर अंदर से घायल हो जाता है। अरे कांग्रेसियों तुम मोदी जी का कुछ नहीं बिगाड़ सकते, क्‍योंकि मोदी जी के ऊपर आशीर्वाद है गुरु का। गुरुनानक देव का। बाबा विश्‍वनाथ का। बाबा केदारनाथ का। बाबा महाकाल का। अरे नकली किसानों को आगे कर के पंजाब को क्‍यों बदनाम कर रहे हो। अपने प्रधानमंत्री को अपमानित कर रहे हो, तुम्‍हारी बुद्ध‍ि भ्रष्‍ट हो गई है।

राजू श्रीवास्तव का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को 'अफीमची' बता रहे हैं। राजू कहते हैं- शेर के साथ छल कर सकते हो, मुकाबला नहीं। ये पाक परस्‍त अफीमची मुख्‍यमंत्री है छाप चवन्‍नी चन्‍नी। बता दें कि इससे पहले कंगना रनोट (Kangana Ranaut) ने कहा था- पंजाब में जो भी हुआ, वो शर्मनाक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को देश की जनता ने चुना है और वो सबसे ताकतवर नेता हैं। वो 140 करोड़ जनता की आवाज हैं। ये पीएम पर नहीं, बल्कि देश के लोकतंत्र पर हमला है। पंजाब आतंकवादी गतिविधियों का गढ़ बनता जा रहा है। हमने इसे यहीं नहीं रोका तो देश को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। 

आखिर क्या है पूरा मामला : 
बुधवार को पंजाब में फ‍िरोजपुर के पास हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का दौरा था। खराब मौसम और बारिश के चलते पीएम को सड़क मार्ग से फिरोजपुर के लिए निकलना पड़ा। इसी दौरान हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले कुछ प्रदर्शनकारियों ने पीएम मोदी का रास्‍ता रोक लिया। उनका काफिला 20 मिनट तक एक फ्लाइओवर पर रुका रहा। बाद में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पीएम का काफिला बठिंडा लौटा लिया गया। इस दौरान पीएम ने पंजाब सरकार के अधिकारियों से कहा कि अपने सीएम को कहना कि मैं किसी तरह जिंदा लौट आया हूं। 

ये भी पढ़ें :
2 दिन से PM मोदी के खिलाफ 'साजिश' चल रही थी, प्रदर्शन के बारे में जानते हुए भी पुलिस बनी रही अनजान

Bindiya Goswami Birthday: गोलमाल की एक्ट्रेस को आज भी है पति से इतनी बड़ी शिकायत, घर से भाग इनसे की दूसरी शादी

AR Rahman Birthday: पढ़ने में बेहद कमजोर ए आर रहमान करना चाहते थे सुसाइड, एक फकीर ने बदल दी जिंदगी

Bigg Boss 15: एक गेम ने खोल दी तेजस्वी प्रकाश की पोल, ब्रश करने और नहाने से दूर भागती हैं अदाकारा

Pawan Singh Birthday: कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग एक्टर को कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

इतने करोड़ की मालकिन हैं Pushpa की एक्ट्रेस Rashmika Mandanna, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी फीस