सार

11 अगस्त को रिलीज हुई 'रक्षा बंधन' का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडणेकर, सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना और सहजमीन कौर की भी महत्वपूर्ण भूमिका है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. रक्षा बंधन और स्वतंत्रता दिवस के चलते मिला 5 दिन लंबा वीकेंड बीतते ही अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) बॉक्स ऑफिस पर पानी मांगने लगी है। 6ठे दिन यानी मंगलवार (16 अगस्त) को आलम यह रहा कि फिल्म के 60 फीसदी शो कैंसिल करने पड़े। इसका नतीजा यह हुआ कि फिल्म 6ठे दिन 2 करोड़ रुपए के आंकड़े को भी नहीं छू सकी।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फिल्म 6ठे दिन महज 1.35 से 1.75 करोड़ रुपए के कलेक्शन के बीच सिमट गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन बमुश्किल 45 करोड़ रुपए के आसपास रह सकता है। अगर ऐसा होता है तो बीते 8 साल में यह अक्षय कुमार की पांचवीं फिल्म होगी, जो 50 करोड़ रुपए से कम कमाई करेगी। 

ऐसा रहा 6 दिन का कलेक्शन

दिनकमाई (लगभग)
गुरुवार (11 अगस्त)8.20 करोड़ रुपए
शुक्रवार (12 अगस्त)6.40 करोड़ रुपए
शनिवार (13 अगस्त)6.51 करोड़ रुपए
रविवार (14 अगस्त)7.05 करोड़ रुपए
सोमवार (15 अगस्त)6.3 करोड़ रुपए
मंगलवार (16 अगस्त)1.75 करोड़ रुपए
कुल कलेक्शन36. 21 करोड़ रुपए

पिछले 8 साल में आईं अक्षय कुमार की ये फ़िल्में भी 50 करोड़ नहीं कमा सकीं  

क्र.फिल्मरिलीज डेटपहले दिन का कलेक्शन (लगभग)लाइफटाइम कलेक्शन (लगभग)वर्डिक्ट
1द शौकींस7 नवम्बर 20145.13 करोड़ रुपए 28 करोड़ रुपएफ्लॉप
2नाम शबाना31 मार्च 20175.12 करोड़ रुपए36.76 करोड़ रुपएएवरेज
3बेल बॉटम19 अगस्त 2021 2.75 करोड़ रुपए30.63 करोड़ रुपएफ्लॉप 
4बच्चन पांडे18 मार्च 202213.25 करोड़ रुपए49.98 करोड़ रुपएफ्लॉप 
5रक्षा बंधन11 अगस्त 20228.20 करोड़ रुपए36. 21 करोड़ रुपएफ्लॉप

अक्षय कुमार की बैक टू बैक तीसरी फ्लॉप

आनंद एल राय के निर्देशन में बनी 'रक्षा बंधन' इस साल बड़े पर्दे पर आई अक्षय कुमार की तीसरी फिल्म है। खास बात यह है कि यह उनकी बैक टू बैक तीसरी फ्लॉप फिल्म भी है। इससे पहले रिलीज हुईं 'बच्चन पांडे' ने बॉक्स ऑफिस पर महज 49.98 करोड़ रुपए कमाए थे और फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उनकी मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' आई, जिसे भी दर्शकों ने बॉक्स ऑफिस पर सिरे से नकार दिया और महज 68.05 करोड़ रुपए कमाकर फ्लॉप की कैटेगरी में शामिल हो गई।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फ़िल्में

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों में शामिल 'राम सेतु' और 'मिशन सिन्ड्रेला' इसी साल रिलीज हो सकती हैं। जबकि आने वाले सालों के लिए भी उनकी फिल्मों की कतार लंबी है। इनमें 'सेल्फी', 'OMG 2 : ओह माय गॉड 2', साउथ इंडियन फिल्म 'सूरारई पोत्तरू' की हिंदी रीमेक (जिसका टाइटल फिलहाल तय नहीं हुआ है), 'कैप्सूल गिल', और 'हेरा फेरी 3' समेत कई नाम शामिल हैं।

और पढ़ें...

6ठे दिन औंधे मुंह गिरी 'लाल सिंह चड्ढा', इतने दिन में तो 'KGF CHAPTER 2' इसके बजट से ज्यादा कमा लिए थे

'तारक मेहता...' की संस्कारी 'दया भाभी' ने B-ग्रेड फिल्म से की थी शुरुआत, TV से पहले इन 8 फिल्मों में नज़र आईं

'लाल सिंह चड्ढा' में फ़ॉरेस्ट गंप' के इस सीन के मायने ही बदल दिए, जानिए फिल्म ने कैसे किया आतंकवाद का सपोर्ट?

करण मेहरा ने निशा रावल के जिस 'भाई' को बताया था उनका बॉयफ्रेंड, अब उसने खोल दी एक्टर की 'पोल'