सार

बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) के साले जेसन वाटकिन्स (Jason Watkins) का शव 20 जनवरी को मुंबई स्थित उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। हालांकि, पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पाया कि जेसन लंबे समय से डिप्रेशन (Depression) से जूझ रहे थे और इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाने का फैसला किया। 

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) के साले जेसन वाटकिन्स (Jason Watkins) का शव 20 जनवरी को मुंबई स्थित उनके घर पर फांसी के फंदे पर लटका मिला था। जेसन ने ऐसा क्यों किया ये सवाल पुलिस के साथ ही घरवालों के लिए भी किसी पहेली से कम नहीं था। हालांकि, पुलिस ने जब इस मामले की जांच शुरू की तो पाया कि जेसन लंबे समय से डिप्रेशन (Depression) से जूझ रहे थे और इसी के चलते उन्होंने खुदकुशी जैसा कदम उठाने का फैसला किया। 

डिप्रेशन की वजह से लगाया मौत को गले : 
रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) की बहन लिजेल डिसूजा (Lizelle Dsouza) के मुताबिक, उनकी मां के निधन के बाद से ही जेसन (Jason Watkins) और उनके पिता मुंबई में ही एक फ्लैट में रहते थे। मां की मौत के बाद से ही जेसन पूरी तरह टूट गया था। धीरे-धीरे वह डिप्रेशन में चला गया। लिजेल के मुताबिक, जेसन मां के सबसे ज्यादा करीब था। 4 साल पहले 2018 में जब मां का निधन हुआ तो वह उनके गम में डूब गया। जेसन ने शादी भी नहीं की थी। 

किडनी की बीमारी से जूझ रहे जेसन के पिता : 
बता दें कि जेसन (Jason Watkins) ने जब खुदकुशी जैसा कदम उठाया तो उस वक्त रेमो डिसूजा (Remo Dsouza) और उनकी पत्नी लिजेल गोवा में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। लिजेल ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी समारोह में शामिल होने की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। भाई के निधन की खबर मिलते ही कपल सबकुछ छोड़कर मुंबई पहुंच गए। लिजेल के पिता किडनी की बीमारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में बेटे का जाना उन्हें और अंदर से तोड़ देगा। जेसन वाटकिन्स रेमो डिसूजा के साथ कई फिल्म प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके थे। वह रेमो की कई फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर भी काम कर चुके थे। 

रेमो बॉलीवुड के टॉप कोरियोग्राफर्स में से एक हैं। उन्होंने 'कांटे', 'धूम', 'रॉक ऑन', 'ये जवानी है दीवानी', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्होंने 'फालतू', 'एबीसीडी', 'एबीसीडी 2', 'स्ट्रीट डांसर 3D' जैसी फिल्में भी बनाई हैं। रेमो इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे रियलिटी शो के जज भी रह चुके हैं। वहीं रेमो डिसूजा की पत्नी लिजेल एक कॉस्ट्यूम डिजाइनर हैं। कपल के दो बेटे ध्रुव और गैब्रिएल हैं।

ये भी पढ़ें :
Ramesh Sippy Birthday: Sholay बनाने नहीं थे इस डायरेक्टर के पास पैसे, फिर ऐसे तिकड़म भिड़ाकर पूरी की फिल्म

Divya Bharti से Sushant Singh Rajput तक, वो सेलेब्स जिनकी मौत से हिल गई थी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री

Ritu Shivpuri Birthday: पति की लाइफ बचाने अपना सबकुछ दांव पर लगाने वाली अब जी रही गुमनाम जिंदगी

Saif Ali Khan के बेटे संग डेट पर पकड़ी गई Shweta Tiwari की बेटी, इन्हें देखते ही छुपा लिया चेहरा

11 बाथरूम, 7 बेडरूम वाले इस आलीशान बंगले में मम्मी-पपा संग रहेगा Priyanka Chopra का न्यू बेबी, Photos

Shilpa Shetty से Shahrukh Khan तक, कुछ ऐसे दिखते है सरोगेसी से पैदा हुए इन बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे