सार
एसएस राजामौली की फिल्म RRR हिंदी बेल्ट में अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म ने रिलीज के दूसरे शुक्रवार को भी बेहतरीन कलेक्शन किया। हिंदी बेल्ट में अब यह 150 करोड़ क्लब में पहुंचने से बस कुछ ही दूर है।
मुंबई। रामचरण तेजा (Ram charan Teja) और जूनियर एनटीआर (Junior NTR) की फिल्म RRR हिंदी बेल्ट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। 25 मार्च को रिलीज हुई फिल्म का कलेक्शन आठवें दिन भी दहाई के आंकड़े में ही रहा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने दूसरे शुक्रवार को 13.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। कुल मिलाकर हिंदी बेल्ट में फिल्म ने अब तक 146.09 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। फिल्म अब 150 करोड़ क्लब में पहुंचने से महज चंद कदम ही दूर है।
इसी तरह वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक 750 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है। वैसे, बॉक्स ऑफिस पर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म एसएस राजामौली की बाहुबली 2 है। करीब 250 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 1800 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं RRR अब तक करीब 750 करोड़ रुपए कमा चुकी है। हालांकि, RRR का बजट 500 करोड़ रुपए है। जानकारों का मानना है कि सुपरहिट कैटेगरी में शामिल होने के लिए फिल्म को कम से कम 1100 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना होगा।
ऐसी है RRR की कहानी :
फिल्म RRR की कहानी क्रांतिकाररी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। इन दोनों ने ब्रिटिश राज और हैदराबाद के निजामों के खिलाफ लोहा लिया था। फिल्म में बॉलीवुड से आलिया भट्ट और अजय देवगन का भी छोटा-सा रोल है। फिल्म का बजट 500 करोड़ पहुंचने के पीछे की वजह बताते हुए डायरेक्टर राजामौली ने एक इंटरव्यू में कहा था- इस मूवी के स्पेशल इफेक्ट वाले सीन में हर दिन 75 लाख रुपए की लागत आई है। फिल्म के VFX वाले सीन की शूटिंग करीब 65 दिनों तक चली थी। इस लिहाज से सिर्फ स्पेशल इफेक्ट वाले सीन में ही 48 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं।
ये भी पढ़ें :
हनीमून पर ही करिश्मा कपूर के पति ने किया था उनका सौदा, उस हादसे को आज भी नहीं भूली होगी एक्ट्रेस
4 बच्चों के पिता सैफ अली खान क्या फिर से बनना चाहते हैं पापा, Kareena kapoor ने बताई हकीकत