सार

सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म की फर्स्ट वीकेंड कमाई की बात करें तो इसका ओपनिंग कलेक्शन बेहद कमजोर रहा है।

मुंबई। सैफ अली खान (Saif Ali Khan ) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म 'बंटी और बबली 2' (Bunty Aur Babli 2) हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म की फर्स्ट वीकेंड कमाई की बात करें तो इसका ओपनिंग कलेक्शन बेहद कमजोर रहा है। रिलीज के बाद से अब तक इस फिल्म ने महज 8.30 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के आंकड़े देखकर समझा जा सकता है कि दर्शकों को यह मूवी कुछ खास पसंद नहीं आ रही है। हालांकि, मेकर्स इस उम्मीद में थे कि फर्स्ट वीकेंड फिल्म कम से कम 15 करोड़ तो कमा ही लेगी, लेकिन यह न तो दर्शकों और ना ही मेकर्स की उम्मीदों पर खरी उतरी है। 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, 'बंटी और बबली 2' ने पहले दिन 2.60 करोड़ का बिजनेस किया था। दूसरे दिन फिल्म ने केवल 2.50 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, तीसरे दिन की कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 3.20 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। इस तरह कुल मिलाकर तीन दिनों में फिल्म ने सिर्फ 8.30 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी की बात करें तो यह फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। 'सूर्यवंशी' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।

बंटी और बबली का फर्स्ट पार्ट हुआ था सुपरहिट :
फिल्म 'बंटी और बबली 2' में सैफ अली खान और रानी मुखर्जी के अलावा सिद्धांत चतुर्वेदी, पंकज त्रिपाठी और शरवरी वाघ ने काम किया है। इसके फर्स्ट पार्ट की बात करें तो उसमें रानी मुखर्जी के साथ अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन नजर आए थे। फिल्म के सेकेंड पार्ट में अभिषेक बच्चन की जगह सैफ अली खान को लिया गया, लेकिन दर्शकों को ये जोड़ी पसंद नहीं आ रही है। यशराज बैनर तले बनी ये फ‍िल्‍म 19 नवंबर को स‍िनेमाघरों में र‍िलीज हुई है। 

ये भी पढ़ें -

Anushka Ranjan Wedding: पीली साड़ी, बालों में गजरा लगाए सहेली की शादी में पहुंची Alia Bhatt, ये भी आए नजर

Kartik Aryan Birthday: क्या आप जानते हैं कार्तिक आर्यन का सरनेम, आखिर क्यों अपना नाम छुपाते हैं ये 11 Celebs

Shilpa Shetty-Raj Kundra Anniversary: पत्नी की ख्वाहिश पूरी करने राज कुंद्रा ने खरीदा था ये आलीशान बंगला

Anushka Rajan संग फेरे लेने के बाद ऐसा था Aditya Seal का हाल, ये देख हंसी नहीं रोक पाई दुल्हनिया

पति-बेटी को घर पर छोड़ बेटे संग घूमती नजर आई Shilpa Shetty, इधर कार में मुंह छुपाता दिखा ये खिलाड़ी

नाइटी पहनकर सड़क पर घूमती दिखी Kareena Kapoor, खुले बाल और इस हालत में देख लोगों ने लगाई क्लास