फिल्म 'दबंग 3' का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान संग सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साई मांजरेकर हैं।

मुंबई. सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'दबंग 3' के प्रमोशन में बिजी हैं। लेकिन फिल्म के रिलीज होने से पहले ही ये विवादों में फंसती दिखाई दे रही है। हाल ही में इसका गाना 'हुड़ हुड़ दबंग' रिलीज हुआ था, जिसे लेकर अब विवाद खड़ा होता नजर आ रहा है और ट्विटर पर #BoycottDabangg3 ट्रेंड कर रहा है। साथ ही लोग सलमान पर लीगल एक्शन लेने की मांग कर रहे हैं। 

सॉन्ग पर लोग क्यों जता रहे आपत्ति 

दरअसल, 'दबंग 3' के टाइटल ट्रेक 'हुड़ हुड़ दबंग' गाने में सलमान के साथ साधु-संत भी नाचते दिखाई दे रहे हैं, जिसे लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई है। यूजर्स का कहना है कि वो साधु-संतों और हिंदू धर्म का अपमान नहीं सहेंगे। इसलिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर से सलमान पर लीगल एक्शन लेने की मांग की है। इससे पहले हिन्दु जन जागृति समिति ने इस फिल्म के गाने हुड़ हुड़ दबंग पर आपत्ति जताई थी और CBFC से इसे हटाने की मांग की थी।

Scroll to load tweet…

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 

बता दें कि फिल्म 'दबंग 3' का डायरेक्शन प्रभु देवा ने किया है। इस फिल्म में सलमान खान संग सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान और साई मांजरेकर हैं। सलमान की इस मूवी से महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर बॉलीवुड में कदम रख रही हैं। ये मूवी 20 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…