सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन हटाकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच सलमान खान की फॉर्महाउस से एक फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो खुद सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। शेयर की गई फोटो में सलमान खेत में खड़े नजर आ रहे हैं। बारिश की वजह से खेत में पानी भरा हुआ है। वहीं सलमान मजे से खेत के बीच खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम...। जय जवान जय किसान...।

मुंबई. कोरोना का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। रोज हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हर दिन कई लोग मौत के मुंह में भी जा रहे हैं। भारत में भी इस महामारी का असर कम नहीं हुआ है। यहां भी लोगों की हालत खराब है। सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लॉकडाउन हटाकर अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बावजूद इसके आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे हैं। इसी बीच सलमान खान की फॉर्महाउस से एक फोटो वायरल हो रही है। ये फोटो खुद सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

View post on Instagram


खेती कर रहे सलमान
सलमान कोरोना आउटब्रेक की वजह से पिछले तीन महीने से अपने पनवेल वाले फार्महाउस पर ही रह रहे हैं। यहां पर वे अपने कुछ दोस्त और रिश्तेदारों के साथ समय बिता रहे हैं। अपने फॉर्महास में वे लगातार काम में व्यस्त चल रहे हैं। बीते तीन महीनों में वे अपने तीन गाने रिलीज कर चुके हैं जिनको भाईजान के फॉर्महाउस में ही फिल्माया गया था। शूटिंग से बचे समय को बिताने के लिए सलमान फॉर्महाउस में अब खेती भी करने लगे हैं।

View post on Instagram

Include caption By using this embed, you agree to Instagram's API Terms of Use .


सलमान ने शेयर की फोटो
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में सलमान खेत में खड़े नजर आ रहे हैं। बारिश की वजह से खेत में पानी भरा हुआ है। वहीं सलमान मजे से खेत के बीच खड़े होकर मुस्कुरा रहे हैं। उन्होंने सिर पर कैप लगा रखी है और ग्रे कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- दाने दाने पर लिखा है खाने वाले का नाम...। जय जवान जय किसान...।

View post on Instagram


खूबसूरत वादियों में घूमते दिखे सलमान
सलमान का ये अंदाज फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है। बीते दिन उनके बॉडीगार्ड शेरा ने भी एक वीडियो फैंस के साशेयर किया था। इस वीडियो में सलमान बारिश के मौसम में पनवेल की खूबसूरत वादियों में घूमते नजर आ रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वे अपनी फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड हीरो' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में ही होगी।