पिछले 5 सालों में रिलीज हुईं सलमान की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो 'ट्यूबलाइट' के बाद 'दबंग 3' ऐसी दूसरी फिल्म है, जिसने सबसे कम कमाई की है। ट्यूबलाइट ने फर्स्ट डे महज 21 करोड़ की कमाई की थी। 

मुंबई। सलमान खान की मोस्टअवेटेड फिल्म 'दबंग 3' शुक्रवार 20 दिसंबर को रिलीज हुई। फिल्म के जबर्दस्त प्रमोशन के बावजूद यह फर्स्ट डे उतनी कमाई नहीं कर सकी, जितनी फिल्म से उम्मीद थी। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन महज 24.50 करोड़ का कलेक्शन किया। पहले दिन की कमाई से तुलना करें तो यह सलमान की दूसरी फिल्मों से बेहद कम है। जून, 2019 में आई सलमान की ही फिल्म 'भारत' ने पहले दिन 42 करोड़ की कमाई की थी। 

Scroll to load tweet…

विरोध-प्रदर्शन की वजह से घट गई कमाई : 
बॉलीवुड के कुछ ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देशभर में हो रहे विरोध-प्रदर्शन की वजह से भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ा है। अगर ऐसा ही माहौल रहा तो आगे भी फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है। 

Scroll to load tweet…

5 साल में सलमान की दूसरी सबसे छोटी ओपनिंग
पिछले 5 सालों में रिलीज हुईं सलमान की फिल्मों के ओपनिंग कलेक्शन की बात करें तो 'ट्यूबलाइट' के बाद 'दबंग 3' ऐसी दूसरी फिल्म है, जिसने सबसे कम कमाई की है। ट्यूबलाइट ने फर्स्ट डे महज 21 करोड़ की कमाई की थी। 

ओपनिंग डे कमाई के मामले में सलमान की टॉप-5 फिल्में :

रैंकफिल्मपहले दिन की कमाई (रुपए में)
01भारत42.30 करोड़ 
02प्रेम रतन धन पायो40.35 करोड़ 
03सुल्तान36.54 करोड़ 
04टाइगर जिंदा है34.10 करोड़
05रेस 328.50 करोड़