सार

सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने उन्हें कभी माफ़ न करने की चेतावनी दी है। इस बार उन्होंने सलमान के 24 साल पुराने गुनाह को मुद्दा बनाया है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने यह खुलासा कुया है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. पिछले महीने सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स की मानें तो लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को चेतावनी दी गई है कि उनका समाज और वे राजस्थान में उनके द्वारा किए गए काले हिरण के शिकार के मामले में उन्हें कभी माफ़ नहीं करेंगे। सलमान को मिली धमकी की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के सामने बिश्नोई ने यह बयान दिया है।

सलमान माफ़ी मांगे तो मन बदल सकता है

पुलिस के मुताबिक़, लॉरेंस बिश्नोई ने कहा है कि काले हिरण के शिकार के मामले में सलमान खान की किस्मत का फैसला कोई अदालत नहीं करेगी, बल्कि वे खुद करेंगे।  पुलिस के सामने अपने बयान में लॉरेंस बिश्नोई ने यह भी कहा है कि अगर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान इस मामले में सार्वजानिक रूप से माफ़ी मांग लेते हैं तो उनका मन बदल भी सकता है। बिश्नोई ने बताया कि उनका समाज काले हिरण को उनके धर्म गुरु भगवान जुम्बेश्वर (जम्बाजी) का पुनर्जन्म मानते हैं। इसलिए वे सलमान द्वारा उनका शिकार किए जाने की घटना से बुरी तरह आहत हैं।

5 जून को मिली थी जान से मारने की धमकी

पिछले महीने की 5 तारीख को सलमान खान के पिता सलीम खान जब मॉर्निंग वॉक के बाद बांद्रा बैंडस्टैंड की एक बैंच पर बैठे थे, तभी उन्हें धमकी भरा एक अज्ञात लेटर मिला था। इस लेटर में सलमान खान और उनके पिता सलीम खान का हाल पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की तरह करने की बात कही गई थी, जिनकी इससे कुछ दिनों पहले गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाद में खबर यह तक आई थी कि सलमान को मारने दो शार्पशूटर उनके घर के बाहर तक पहुंच गए थे। लेकन वहां मुंबई पुलिस का सुरक्षा पहरा देख पकड़े जाने के डर से वे भाग गए थे।

सलमान ने ईद पर फैन्स का अभिवादन नहीं किया 

पिछले दिनों ईद पर सलमान खान ने हर बार की तरह घर की छत पर आकर अपने फैन्स का अभिवादन नहीं किया था। बताया जाता है कि उन्होंने यह निर्णय बिश्नोई गैंग से मिली धमकी के बाद ही लिया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पुलिस ने उन्हें घर से बाहर न निकलने की सलाह दी थी। 

क्या है ब्लैक बक (काला हिरण) मामला?

1998 में जब सलमान खान राजस्थान में राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' की शूटिंग कर रहे थे, तब उन्होंने सैफ अली खान, सोनाली बेंद्रे, तब्बू और नीलम के साथ मिलकर जोधपुर के पास मथानिया में दो काले हिरणों का शिकार किया था। सलमान पर घोड़ा फर्म्स के पास भी एक चिंकारा का शिकार करने का आरोप था। बिश्नोई समाज ने सलमान और उनके साथियों के इस कृत्य के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में सलमान को अरेस्ट भी किया गया था, जिन्हें बाद में जमानत मिल गई थी। अप्रैल 20018 में जोधपुर  कोर्ट से सलमान खान को 5 साल की जेल हुई थी। जबकि बाकी लोगों को बरी कर दिया गया था।

और पढ़ें...

बॉलीवुड का वह स्टार, जिसकी जकड़ में आकर रो पड़ा था 200 किलो का पहलवान, मांगने लगा था रहम की भीख

भारती सिंह ने पहली बार दिखाया 3 महीने के बेटे का चेहरा तो लोग बोले- माशाअल्लाह, देखें 8 PHOTOS

KBC 14 : अमिताभ बच्चन के शो में बड़ा ट्विस्ट, 7.5 करोड़ के सवाल का गलत जवाब दिया तो भी मिलेंगे इतने रुपए

'महाभारत' में द्रौपदी का चीर हरण सीन पड़ा 'दुर्योधन' को भारी, 28 साल तक केस ने नहीं छोड़ा था पीछा