बीते 6 महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्में तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं और कई बॉलीवुड फिल्में अब भी रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस लिस्ट में वरुण धवन (varun dhawan) और सारा अली खान (sara ali khan) की फिल्म कुली नं 1 (coolie no 1) का नाम भी शामिल हो गया है। वैसे तो यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने फैसला बदल दिया। हालांकि,फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को उनका जवाब मिल गया है।
मुंबई. कोरोना (corona) वायरस आउटब्रेक के चलते बीते 6 महीनों से सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्में तो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी हैं और कई बॉलीवुड फिल्में अब भी रिलीज होने का इंतजार कर रही हैं। इस लिस्ट में वरुण धवन (varun dhawan) और सारा अली खान (sara ali khan) की फिल्म कुली नं 1 (coolie no 1) का नाम भी शामिल हो गया है। वैसे तो यह फिल्म 1 मई को सिनेमाघरों पर दस्तक देने वाली थी लेकिन कोरोना के चलते मेकर्स ने फैसला बदल दिया। हालांकि, फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को उनका जवाब मिल गया है।

दीवाली पर होगी रिलीज
फिल्म कुली नं 1 दीवाली के मौके पर यानी 13 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म 90 के दशक में आई सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'कुली नं 1' का रीमेक है। इस फिल्म को वरुण धवन के पिता डेविड धवन ने बनाया था। फिल्म में गोविंदा के अलावा करिश्मा कपूर, कादर खान और शक्ति कपूर थे।

