सार

शाहरुख़ खान इन दिनों अपनी फिल्म 'पठान' के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 'बेशरम रंग' गाने के चलते विवादों में घिरी हुई है। इसी सिलसिले में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में दिलचस्प बातें साझा की।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) की मानें तो 2014 में जब उनकी आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दुबई में हुए सभी मैच हार गई थी, तब वे होटल के कमरे में बच्चों की तरह रोते थे। शाहरुख़ ने एक हालिया बातचीत में इस बात का खुलासा किया है। उनके मुताबिक़, सिर्फ वे ही नहीं, उनके बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान भी KKR की हार पर बहुत रोते थे। दरअसल, 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूनाइटेड अरब अमीरात में हुए थे और शाहरुख़ खान की मानें तो उनकी टीम को वहां हुए हर मैच में हार का सामना करना पड़ा था।

 बड़ा दुख होता था : एसआरके

रोबिन उथप्पा के साथ हुई बातचीत में शाहरुख़ ने कहा, "जब हमने 2014 में शुरुआत की तो मैच दुबई में हुए थे और हम सारे मैच हार गए थे। मुझे याद है कि मैं वहां अपने बच्चों के साथ होटल के कमरे में बैठा था। हम अकेले होटल के कमरे में बच्चों की तरह रोए थे। कहते थे अरे ये फिर से हार गए, बड़ा दुख  हो रहा था।" हालांकि, जब आईपीएल के बाक़ी मैच भारत में हुए तो शाहरुख़ खान की टीम ने हर मैच में चीज हासिल की। यहां तक कि किंग्स इलेवन पंजाब को शिकस्त देकर आईपीएल की ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली।

यह भी पढ़ें : एक्टिंग छोड़ी तो यह काम करेंगे शाहरुख़ खान, 'पठान' विवाद के बीच खुद SRK ने किया खुलासा

बकौल शाहरुख़, "जब टूर्नामेंट इंडिया में शिफ्ट हो गया तो सभी युवा खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा खेला। उन्होंने एक के बाद एक शानदार तरीके से खेलना शुरू कर दिया। जिंदगी ऐसी ही है। मैं वाकई KKR के मैचों से प्रेरित हूं। कुछ डिप्रेस भी हूं, लेकिन ज्यादातर इंस्पायर हूं।"

'टीम हारती है तो बुरा लगता है'

शाहरुख़ खान ने इस बातचीत में स्वीकार किया कि जब उनकी टीम मैच हारती है तो उन्हें दुख होता है। उन्होंने कहा, "कुछ भी कह लो, दुख तो होता है। ज्ञान जितना भी दे लो कि जिंदगी में ऐसा नहीं होता, वैसा होता है, लेकिन जब  हारते हैं, तब अच्छा लगता नहीं है।"

4 साल के ब्रेक पर भी बात की

शाहरुख़ खान ने इसी इंटरव्यू में फिल्मों से अपने चार साल के ब्रेक के बारे में भी बात की थी। उन्होंने बताया था कि वे 2018 में अपनी फिल्म 'जीरो' के फ्लॉप होने के बाद एक ब्रेक चाहते थे, लेकिन उन्होंने यह कभी नहीं सोचा था कि उनका यह ब्रेक इतना लंबा खिंच जाएगा। शाहरुख़ के मुताबिक़, लॉकडाउन और कोरोना के कारण उनका ब्रेक लंबा हुआ है। (पढ़ें पूरी खबर)

और पढ़ें...

अक्सर न्यूड होने वाली उर्फी जावेद दुबई में रिवीलिंग ड्रेस पहनकर फंसी, जानिए क्या है कानूनी विवाद?

सुपरस्टार ने 'किस देवी के कपड़े उतारने को कहा', जो मच गया बवाल? मुंह पर चप्पल तक फिक गई

आते ही छाया अजय देवगन का खूंखार लुक, लोग बोले- इसे कहते हैं इसे कहते हैं रोंगटे खड़े होना

'बेशरम रंग' विवाद के बीच आएगा 'पठान' का नया गाना, डायरेक्टर ने बताई गाने से जुड़ी पूरी डिटेल