सार
24 साल के आर्यन खान को मुंबई NCB की टीम ने अक्टूबर 2021 में एक पार्टी के दौरान गिरफ्तार किया था। आर्यन का दावा है कि उस वक्त NCB को उनके पास किसी तरह का ड्रग्स नहीं मिला था।
एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को पिछले महीने ही ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) द्वारा क्लीन चिट दी गई है। जांच एजेंसी द्वारा सबमिट की गई चार्जशीट में उनका नाम शामिल नहीं है। अब 24 साल के आर्यन का एक बयान मीडिया में वायरल हो रहा है, जो उन्होंने कस्टडी के दौरान NCB को दिया था। खुद एनसीबी के एक अधिकारी ने इस बयान का खुलासा किया है।
आर्यन ने लगाए NCB पर गंभीर आरोप
स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) के हेड रहे और NCB के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन) संजय सिंह ने जांच की शुरुआत में आर्यन और मामले के बाकी संदिग्धों और आरोपियों से पूछताछ की थी। इस दौरान आर्यन ने उनसे सवाल पूछा था कि उनके साथ जो हुआ, क्या वाकई वे वह डिजर्व करते थे? आर्यन ने इस दौरान NCB पर उनके साथ इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकर की तरह व्यवहार किए जाने का आरोप लगाया था।
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट से बातचीत में संजय सिंह ने बताया कि आर्यन ने उनसे कहा, "सर आपने मेरी छवि इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकर की बना दी, जो कि ड्रग ट्रैफिकिंग के लिए पैसा देता है। क्या ये आरोप बेतुके नहीं हैं? NCB की टीम को उस दिन उन्हें मेरे पास से कोई ड्रग्स नहीं मिला, फिर भी उन्होंने मुझे गिरफ्तार कर लिया।"
आपने मेरे साथ बहुत बुरा किया : आर्यन
आर्यन ने संजय सिंह से आगे कहा, "सर आपने मेरे साथ बहुत बुरा किया है। आपने मेरी रेपुटेशन खराब कर दी। आखिर क्यों मुझे कई हफ़्तों तक जेल में रहना पड़ा? क्या मैं वाकई ये डिजर्व करता था?"
अक्टूबर 2021 में हुई थी आर्यन की गिरफ़्तारी
अक्टूबर 2021 में आर्यन खान को NCB ने एक पार्टी के दौरान अरेस्ट किया था और फिर उन्हें कस्टडी में भेज दिया था। इस दौरान आर्यन तकरीबन 26 दिन तक जेल में रहे थे। 28 अक्टूबर को बॉम्बे हाकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद आर्यन क़ानून पचड़ों के चलते दो दिन बाद यानी 30 अक्टूबर को अपने घर जा पाए थे।
शुरुआत में मामले की जांच NCB मुंबई की टीम कर रही थी। बाद में एनसीबी हेड क्वार्टर, नई दिल्ली की ओर से संजय कुमार सिंह की अगुवाई में एक SIT गठित की गई और केस उनके पास चला गया। 28 मई 2022 को NCB की स्पेशल टीम ने मामले में चार्जशीट फाइल की और आर्यन के खिलाफ कोई सबूत न मिलने का हवाला देते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दी।
और पढ़ें...
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah से एक और बुरी खबर, शैलेश लोढ़ा के बाद अब यह एक्टर छोड़ने वाला है शो
Taarak Mehta Ka ooltah Chashmah: एक नहीं, बल्कि इन 3 वजहों से शैलेश लोढ़ा ने छोड़ दिया शो?
OTT पर आई रणवीर सिंह की 'जयेशभाई ज़ोरदार', इन 5 वेबसीरीज की स्ट्रीमिंग भी शुरू हुई