सार

शहनाज गिल के इस फैन ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, शहनाज़ ने उसे बमुश्किल उठाया, इसके बाद इस लड़की ने शहनाज़ को ब्रेसलेट पहनाया, इसके बाद वो शहनाज़ को रिंग पहनाने पर अड़ गई।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Shahnaz Gill's female fan proposed on her knees  : बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय जमकर वायरल हो रहा है, इसमें उनकी फीमेल फैन उन्हें गले लगाकर रो रही है। शहनाज गिल के इस फैन ने उन्हें घुटनों पर बैठकर प्रपोज किया, शहनाज़ ने उसे बमुश्किल उठाया, इसके बाद इस लड़की ने शहनाज़ को ब्रेसलेट पहनाया, इसके बाद वो शहनाज़ को रिंग पहनाने पर अड़ गई। हालांकि शहनाज़ ने रिंग पहनने से इंकार कर दिया, उनकी फीमेल बाउंसर भी वहां पहुंच गई। हालांकि शहनाज़ ने उन्हें हटा दिया। 

 वहीं ब्रेसलेट और अंगूठी गिफ्ट करने ये वीडियो वारल हो गया है। शहनाज गिल के फैन पेज पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है और कमेंट सेक्शन में फैंस उनके डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ कर रहे हैं। .

घुटनों के बल बैठकर रिंग पहनाने की जिद
शहनाज गिल का ये फैन उनके गले लगकर रोती रही, वह लगातार कह रही था कि मेरा सपना सच हो गया है। कुछ देर शहनाज गिल को लाड़ प्यार करने के बाद इस फीमेल फैन को शहनाज़ ने अपने गले लगा लिया। इसके बाद ये लड़की एक बार फिर घुटने पर बैठ गई, उन्होंने शहनाज गिल के सामने जिद की कि वह उन्हें रिंग पहनाना चाहती हैं।

फैन ने  अपने हाथों से पहनाया ब्रेसलेट

एक्ट्रेस के समझाने के बाद भी जब फैन वापस नहीं लौटी तो उनके स्टाफ ने आकर पहले ब्रेसलेट को चेक किया और इसके बाद शहनाज ने अपना हाथ उस फैन की तरफ बढ़ाया जिसने खुद उन्हें ब्रेसलेट पहनाया, इसके बाद जब फैन ने उन्हें अंगूठी पहनाने की कोशिश की तो शहनाज ने मना कर दिया और कहा कि ये ब्रेसलेट मैंने लिया है, अब ये रिंग नहीं लूंगी। 

 

View post on Instagram
 

वीडियो पर ऐसा रहा फैंस का रिएक्शन
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने फैन के साथ फोटो क्लिक करवाई, वहीं उन्होंने फोटोग्राफर्स से उनके साथ फोटो खिंचवाने को भी कहा, शहनाज गिल के इस विहेव ने एक बार फिर लोगों को इंप्रेस किया। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- ये लड़की हमें हर दिन सरप्राइज़ करती है।  इसी तरह एक यूजर ने लिखा- पब्लिक ओवर कर देती है यार। वह भी एक इंसान हैं। एक फैन ने लिखा- शहनाज के लिए फैन्स के मन में कितना प्यार है ये इस वीडियो से पता चलता है। 

ये  भी पढ़ें- 
रश्मिका मंदाना के साथ काम नहीं करना चाहते कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी, देखें वजह
कांतारा से लेकर गॉडफादर तक, अब घर पर देखिए 5 सुपरहिट फिल्में, देखिए डिटेल
सारा अली खान ने स्विमवियर में फ्लान्ट किए टोन्ड एब्स, 8 पिक्स में देखें तराशा हुआ सेक्सी फिगर
मोनालिसा ने ब्लैक शॉर्ट ड्रेस में दिखाए डीप क्लीवेज, फैंस ने कहा - Sexy, देखें तस्वीरें