सार
सिद्धार्थ शुक्ला के इस दुनिया को अलविदा कहने के 7 महीने बाद अब उनकी दोस्त शहनाज गिल धीरे-धीरे उस सदमे से खुद को बाहर निकाल रही हैं। हाल ही में शहनाज पंजाब स्थित अपने गांव पहुंचीं, जहां उन्होंने खेतों की झलक दिखाई।
मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को इस दुनिया से गए करीब 7 महीने गुजर चुके हैं। उनकी याद में पूरी तरह टूट चुकीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) भी अब धीरे-धीरे उस सदमें से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैं। शहनाज गिल हाल ही में पंजाब स्थित अपने गांव पहुंची, जिसका वीडियो उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडिया के जरिए शहनाज ने अपने खूबसूरत गांव की झलक दिखाई है।
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- मेरा पिंड, मेरा खेत। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने कहा- पुरानी सना वापस आ गई। एक ने पूछा- दीदी आप 10 अप्रैल को कहां हो, मैं आपसे मिलना चाहता हूं। एक और बोला- पंजाब की हरियाली लौट आई। इस वीडियो में शहनाज गिल अपने खेतों और गांव में घूमती नजर आ रही हैं।
अनारकली सूट में दिखीं शहनाज :
शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) कभी ट्रैक्टर पर बैठी दिख रही हैं तो कभी खेत में गेहूं की बालियों के बीच दौड़ती नजर आ रही हैं। इस दौरान सनसेट का व्यू भी बेहद खूबसूरत लग रहा है। वीडियो में शहनाज गिल गुलाबी और पर्पल कलर के अनारकली सूट में दिख रही हैं। इस वीडियो के बैकग्राउंड में पंजाबी गाना भी सुनाई दे रहा है।
सिद्धार्थ की ये ख्वाहिश पूरी करना चाहती हैं शहनाज :
बता दें कि शहनाज गिल कुछ दिनों पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को शो 'शेप ऑफ यू' में दिखी थीं। इस दौरान उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का जिक्र किया था। सना ने कहा था कि सिद्धार्थ की ख्वाहिश थी कि मैं हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहूं, इसलिए अब मैं उसके इस सपने को पूरा करना चाहती हूं। बता दें कि शहनाज और सिद्धार्थ शुक्ला की पहली मुलाकात सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के घर में हुई थी। यहां से दोनों एक दूसरे के पक्के दोस्त बन गए। लेकिन इसी बीच हार्ट अटैक के चलते 2 सितंबर, 2021 को सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
ये भी पढ़ें :
RRR अब 1000 करोड़ से चंद कदम दूर, इन 10 बॉलीवुड फिल्मों ने भी की बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
इस दिन आलिया भट्ट को लगेगी रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी, हल्दी लगने की डेट भी आई सामने, यहां होंगे फेरे
जब धर्मेन्द्र ने फेर दिया था जितेन्द्र की सारी उम्मीदों पर पानी, एक फोन ने बदलकर रख दिया सारा खेल