सार
बॉलीवुड के फेमस सिंगर केके का 53 साल की उम्र में निधन हो गया। केके मंगलवार को कोलकाता में लाइव परफॉर्मेंस के लिए पहुंचे थे। यहां इवेंट खत्म होने के बाद उन्हें घबराहट महसूस हुई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, केके की रास्ते में ही मौत हो गई।
KK Passed Away: बॉलीवुड के जाने-माने सिंगर केके (KK) उर्फ कृष्ण कुमार कुन्नथ का मंगलवार को कोलकाता में निधन हो गया। दरसअल, 53 साल के केके यहां एक लाइव कॉन्सर्ट के लिए पहुंचे थे। इवेंट के बाद जब वो होटल पहुंचे तो उन्हें बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बता दें कि केके स्टेज शो करते थे लेकिन शादियों में कभी भी नहीं गाते थे।
केके ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें शादियों में गाना पसंद नहीं है, फिर चाहे मुझे इसके लिए कोई करोड़ों रुपए ही ऑफर क्यों न करे। वहीं फिल्मों में एक्टिंग करने को लेकर भी केके ने कहा था कि मुझे इन सब चीजों में नहीं पड़ना है। प्लीज, मुझे ऐसे ही रहने दें।
23 साल पहले की थी करियर की शुरुआत :
केके ने अपने करियर की शुरुआत 23 साल पहले 1999 में की थी। तब उनका पहला एल्बम सॉन्ग 'पल' रिलीज हुआ था। इसके बाद तो उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। दिल्ली के रहने वाले केके बाद में मुंबई शिफ्ट हो गए। केके ने अपने करियर में हिंदी के अलावा मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और गुजराती फिल्मों के लिए भी कई गाने गाए।
तड़प-तड़प के लिए मिला बेस्ट सिंगर का अवॉर्ड :
केके को साल 2000 में फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के पॉपुलर गाने 'तड़प-तड़प' के लिए बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा उन्हें 2008 में फिल्म ओम शांति ओम के गाने 'आंखों में तेरी अजब सी' और 2009 में फिल्म बचना ए हसीनों के गाने 'खुदा जाने' के लिए भी बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवार्ड मिल चुका है।
केके ने कभी नहीं ली म्यूजिक की ट्रेनिंग :
दिल्ली के हिंदू मलयाली परिवार में 23 अगस्त 1968 को जन्मे केके ने यहां के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पढ़ाई की। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरा किया। 1999 के क्रिकेट वर्ल्डकप में उन्होंने टीम इंडिया के सपोर्ट के लिए 'जोश ऑफ इंडिया' गाना गाया था। बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर एक गाने देने वाले केके ने कभी म्यूजिक की कोई ट्रेनिंग नहीं ली थी। किशोर कुमार और आरडी बर्मन उनके प्रेरणा स्रोत थे।
ये भी देखें :
आखिर क्यों KK का चेहरा नहीं पहचानते थे लोग, सिंगर ने खुद बताई थी इसके पीछे की वजह
KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो