सार

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान (Shaan) उर्फ शांतनु मुखर्जी हाल ही में बीवी-बच्चों के साथ मुंबई में स्पॉट हुए। इस दौरान शान ने पत्नी राधिका (Radhika) और दोनों बेटों सोहम और शुभ के साथ पोज दिए। फोटो खिंचवाते समय शान बार-बार अपने पैर उठा रहे थे। शान ने कहा कि ये दोनों मुझसे बहुत लंबे हो गए हैं। 

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर सिंगर शान (Shaan) उर्फ शांतनु मुखर्जी हाल ही में बीवी-बच्चों के साथ मुंबई में स्पॉट हुए। इस दौरान शान ने पत्नी राधिका (Radhika) और दोनों बेटों सोहम और शुभ के साथ पोज दिए। फोटो खिंचवाते समय शान बार-बार अपने पैर उठा रहे थे। शान ने कहा कि ये दोनों मुझसे बहुत लंबे हो गए हैं। वहीं एक शख्स ने पूछा- सर इन बच्चे लोगों को कहां छुपाकर रखा था। बाद में पैपराजी की गुजारिश पर शान ने पत्नी राधिका के साथ अलग से फोटो खिंचवाई। बता दें कि बच्चों के सामने शान उनके पिता नहीं बल्कि भाई की तरह लग रहे थे। 

30 सितंबर, 1972 को मध्य प्रदेश के खंडवा में पैदा हुए शान ने महज 17 साल की उम्र में करियर शुरू किया था। शान ने 21 साल पहले गर्लफ्रेंड राधिका (Radhika) से शादी की। अब कपल के दो बच्चे हैं। बड़े बेटे का नाम सोहम और छोटे का शुभ है। कई रोमांटिक गानों को अपनी आवाज से सजा चुके शान रियल लाइफ में भी बेहद रोमांटिक हैं। शान ने अपनी होने वाली पत्नी राधिका को घुटनों के बल बैठकर बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया था।

View post on Instagram
 

बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं राधिका : 
शान और राधिका की पहली मुलाकात तब हुई थी जब राधिका 18 साल की और शान 24 के थे। शान शुरुआत से ही थोड़े शर्मीले नेचर के रहे, इसलिए उन्हें राधिका को प्रपोज करने में थोड़ा समय लगा। धीरे-धीरे शान और राधिका की मुलाकातें बढ़ने लगीं और एक दिन दोनों बीच पर गए। यहां शान ने घुटनों के बल बैठकर राधिका से कहा- 'ये समंदर, ये आसमां और ये हवाएं गवाह हैं, मैं तुमसे पूछता हूं- क्या मुझसे शादी करोगी? बता दें कि शान की पत्नी राधिका एक बिजनेस फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। वो खुद भी सिंगर और फ्लाइट अटेंडेंट रही हैं। उनके मुताबिक, हमारे यहां सबकुछ ऑर्गनाइज्ड मैनर में होता है। जबकि मेरे ससुराल में मेरी सास बहुत ही शांत नेचर की थीं, इसलिए शुरुआत में एडजस्ट करने में थोड़ी मुश्किल हुई। लेकिन मम्मी और शान ने मुझे एडजस्ट होने में काफी मदद की।

इन गानों को आवाज दे चुके शान : 
शान के पिता दिवंगत मानस मुखर्जी म्यूजिक डायरेक्टर थे। शान जब 13 साल के थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया था। इसके बाद घर संभालने की जिम्मेदारी उनकी मां के कंधों पर आ पड़ी। ऐसे में उनकी मां ने बतौर सिंगर काम कर अपने बच्चों का लालन-पालन किया। शान की एक बहन भी हैं, जिनका नाम सागरिका है। वो भी सिंगर हैं। शान ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं और उनके कई गाने सुपरहिट हुए हैं। उन्होंने 'निकम्मा किया इस दिल ने..', 'ये हवाएं..', 'कोई कहे कहता रहे..', 'कुछ तो हुआ है मेरे इस दिल को..', 'चांद सिफारिश जो करता हमारी..' सहित कई गानों को अपनी आवाज दी है। शान ने 'प्यार में कभी कभी', 'बस इतना सा ख्वाब है', 'लक्ष्य', 'कांटे', 'दिल चाहता है', 'कल हो ना हो', 'हम-तुम', 'धूम', 'सलाम नमस्ते', 'कोई मिल गया', 'फना', 'कभी अलविदा ना कहना', 'ओम शांति ओम', 'वेलकम', 'पार्टनर', 'जब वी मेट', 'तारे जमीं पर' सहित कई फिल्मों में गाने गाए हैं। 

ये भी पढ़ें :
Maine Pyar Kiya @ 32: Bhagyashree के कारण बेरोजगार हो गए थे Salman Khan, इतने महीने बैठे रहे बेकार

एक ही दिन आता है Rajesh Khanna और उनकी बेटी Twinkle का जन्मदिन, ये जोड़ियां भी सेम डेट पर शेयर करती हैं बर्थडे

Mouni Roy ने सेक्सी ड्रेस पहन कराया फोटोशूट, फोटोज देख फैंस बोले- हॉटनेस अलर्ट

तो इसलिए Akshay Kumar को सिर्फ 15 दिन का BF बनाया था Twinkle Khanna, फिर जो हुआ वो था हैरान करने वाला

Rajesh Khanna Birthday: जिस बंगले को भुतहा समझते थे लोग, उसके कारण सुपरस्टार बने Akshay Kumar के ससुर

छुट्टियां मनाने निकली Salman Khan की फैमिली, नैनी की गोद में मम्मी अर्पिता को ढूंढती नजर आई बेटी आयत