सार
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए नेपोटिज्म और गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा भी यूजर्स के निशाने पर आईं। सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डीएक्टिवेट कर दिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही एक लंबा पोस्ट लिखकर ट्रोल करने वालों को खरी खोटी सुनाई है। सोनाक्षी कहती हैं - आपकी नकारात्मकता ने मुझे या मेरे जीवन पर कभी भी फर्क नहीं पड़ने दिया। बीते 10 साल में मेरे एक करोड़ 60 लाख फॉलोअर्स हुए। मुझे उम्मीद है कि सभी नफरत करने वाले और ट्रोल करने वाले जल्द ठीक होंगे। उन्हें ढेर सारा प्यार।
मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले के बाद से इंडस्ट्री में एक नई चर्चा चल पड़ी है। उनकी मौत के लिए नेपोटिज्म और गुटबाजी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा भी यूजर्स के निशाने पर आईं। सोनाक्षी ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डीएक्टिवेट कर दिया था, जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम के जरिए दी थी। अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही एक लंबा पोस्ट लिखकर ट्रोल करने वालों को खरी खोटी सुनाई है। सोनाक्षी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वो आखिर में चुटकी बजाते ही गायब हो जाती हैं।
कोई फर्क नहीं पड़ता
वीडियो के साथ सोनाक्षी ने कैप्शन लिखा- कैसे मैंने खुद को ट्विटर से दूर कर लिया और नकारात्मकता से दूर रही। कुछ लोग सेलिब्रेट कर रहे हैं जैसे उन्होंने कुछ जीत लिया हो। मैं आपके लिए खुश हूं। तुम्हें लग रहा है ना लगने दो। किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। इसका सामना करना चाहिए। मैंने अपने जीवन में अपमान और दुरुपयोग के हर स्रोत को काट दिया। मैंने आपकी शक्ति को छीन लिया जिसकी वजह से आप मुझे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को कुछ भी कहने में सक्षम हो रहे थे। मैंने तुम्हें उस पहुंच से दूर कर दिया जो मैंने तुम्हें इतने भरोसे के साथ दिया था। यहां केवल एक विजेता है और वो मैं हूं।
नहीं पहुंच पाएंगे मुझ तक
सोनाक्षी आगे कहती हैं - आपकी नकारात्मकता ने मुझे या मेरे जीवन पर कभी भी फर्क नहीं पड़ने दिया। बीते 10 साल में मेरे एक करोड़ 60 लाख फॉलोअर्स हुए। मुझे उम्मीद है कि सभी नफरत करने वाले और ट्रोल करने वाले जल्द ठीक होंगे। उन्हें ढेर सारा प्यार। आप अभी भी नफरत करना जारी रख सकते हैं लेकिन अब आप मुझ तक नहीं पहुंच पाएंगे।
सोनाक्षी ने ये लिखा इंस्टाग्राम पर
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- आग लगे बस्ती में मैं अपनी मस्ती में बाय ट्विटर। इतना ही नहीं, इसी के साथ उन्होंने एक मीम को भी शेयर किया है, जिसमें लिखा है- अपना मान बचाने के लिए पहला कदम ये करें कि नकारत्मकता से दूर रहें और आजकल ट्विटर से बुरी कोई और जगह नहीं है। चलो मैं जाती हूं। अपना अकाउंट डिएक्टिवेट कर दिया है। बाय दोस्तों... शांति बने रहे।