सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा का 38 साल के हो गए हैं। 29 जुलाई 1983 को दिल्ली में जन्मे आनंद एक बिजनेसमैन है। उनका कारोबार देश से लेकर विदेश तक फैला हुआ है। पति के बर्थडे पर सोनम ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो शेयर कर विश किया।

मुंबई. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के पति आनंद आहूजा (Anand Ahuja) का 38 साल के हो गए हैं। 29 जुलाई 1983 को दिल्ली में जन्मे आनंद एक बिजनेसमैन है। उनका कारोबार देश से लेकर विदेश तक फैला हुआ है। वैसे, आपको बता दें कि पति के जन्मदिन पर सोनम उनके पास नहीं बल्कि अपने पेरेंट्स के घर मुंबई में है। वहीं, आनंद दिल्ली में है। पति के बर्थडे पर सोनम ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक फोटो शेयर कर विश किया। इस फोटो में सोनम ने आनंद को पीछे से कसकर पकड़ रखा है और मुस्करा रही है। वहीं, आनंद भी स्माइल करते नजर आ रहे हैं। सोनम ने फोटो शेयर कर लिखा- मेरे जिंदगी की रोशनी को जन्मदिन की बधाई... आप वह गिफ्ट हैं जो यूनिवर्स ने मुझे दिया है, सबसे अच्छा पार्टनर, लवर और दोस्त। लव यू माय बेबी। आपका दिन, साल और लाइफ बेस्ट हो। आप हर दिन को शानदार बनाते हैं। इसके साथ सोनम ने एक स्टार और हार्ट की इमोजी भी शेयर की है।

View post on Instagram


सोनम कपूर के पति आनंद आहूजा ने भी अपने बर्थडे के मौके पर इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने अपने बचपन से लेकर जवानी तक की झलकियां दिखाई हैं। पहली और दूसरी फोटो आनंद के बचपन की है, जिसमें वे अपनी मां प्रिया आहूजा के साथ नजर आ रहे हैं। तीसरी फोटो कुछ समय पहले की है, जिसमें आनंद अपनी मां के साथ मिरर सेल्फी लेते दिख रहे हैं। चौथी फोटो आनंद के बचपन की है, जिसमें वह अपने पिता की गोद में नजर आ रहे हैं।

View post on Instagram


आनंद आहूजा द्वारा शेयर की गई पांचवी फैमिली फोटो है, जिसमें वो वाइफ सोनम, पिता सुनील आहूजा और मां प्रिया आहूजा के साथ दिख रहे हैं। वहीं, कुछ फोटोज उनकी बचपन की है, जिसमें वे एन्जॉय करते दिख रहे हैं। उन्होंने फोटोज शेयर कर लिखा- हमारा बर्थडे आपके लिए उत्सव है प्रिया आहूजा। सोनम और आनंद ने 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 8 मई 2018 को शादी रचाई थी। शादी के बाद सोनम लंदन शिफ्ट हो गई हैं।