सार
कोरोना काल और लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद ने अब एक और नेक काम करने की ठानी है। इस बार उन्होंने ब्लड कैंसर मरीजों की मदद करने का जिम्मा उठाया है। वो ब्लड स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन और डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए DKMS-BMST फाउंडेशन इंडिया से जुड़े हैं।
मुंबई. कोरोना काल और लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद कर मसीहा बने सोनू सूद ने अब एक और नेक काम करने की ठानी है। इस बार उन्होंने ब्लड कैंसर मरीजों की मदद करने का जिम्मा उठाया है। वो ब्लड स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन और डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए DKMS-BMST फाउंडेशन इंडिया से जुड़े हैं। इसी के साथ ही उन्होंने फैंस से स्टेम सेल डोनेट करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि इस पहल के तहत देश भर में 10 हजार ब्लड स्टेम सेल डोनर जोड़ेंगे। DKMS-BMST है एक NGO...
DKMS-BMST एक NGO है, जो ब्लड कैंसर, थैलेसीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया जैसे कई ब्लड डिसऑर्डर के मरीजों की मदद करने के लिए काम करता है। अब सोनू सूद ने इस NGO के साथ जुड़कर एक पहल की शुरुआत की है।
सोनू सूद से पहले विद्या बालन समेत ये भी बन चुके हिस्सा
सोनू से पहले इस कैंपेन का हिस्सा विद्या बालन और राहुल द्रविड़ भी बन चुके हैं। इसके अलावा एक्टर ने एक वीडियो शेयर कर ब्लड स्टेम सेल रजिस्ट्रेशन और डोनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की है। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में सोनू ने कहा कि 'हमारी लाइफ में फैमिली सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती है। मैं अपनी फैमिली की खुशी के लिए कुछ भी कर सकता हूं। मैं देश के सभी लोगों से अपील करता हूं कि हमारी पहल से जुड़कर देश में ब्लड कैंसर और कई ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे मरीजों की मदद के लिए आगे आएं और ब्लड स्टेम सेल डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं।'
यह भी पढ़ें: 90 के दशक की इस हीरोइन ने रियल में शूट करवाई थी अपनी डिलीवरी, 3 कैमरों के सामने दिया था बच्चे को जन्म
10 हजार डोनर को जोड़ने का सोनू सूद ने लिया है संकल्प
सोनू सूद ने कहा कि 'देश में अब कई लाखों लोग हैं, जो ब्लड कैंसर और कई ब्लड डिसऑर्डर जैसी बीमारियों से लड़ रहे हैं। इन सभी बीमार लोगों को जल्द से जल्द उनकी मदद की जरूरत है। उनके पास इन सभी लोगों को लाइफ में एक उम्मीद की किरण जगाने का सबसे आसान तरीका है और वो है ब्लड स्टेम सेल डोनर के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना। उन्होंने इसे अपने कर्तव्य के रूप में लिया है और 10 हजार ब्लड स्टेम सेल डोनर को जोड़कर भारत के ब्लड स्टेम सेल डोनर पूल को बढ़ावने का संकल्प लिया है। इस नेक काम के लिए आगे आने के लिए उन्होंने 'DKMS-BMST जैसे सभी NGO का शुक्रिया अदा किया।'
यह भी पढ़ें: अगले साल इस दिन रिलीज होगी अक्षय कुमार की बच्चन पांडे, नई फोटो शेयर कर बोले- एक लुक ही काफी है