सलमान खान के ट्वीट के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने उनका सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- मैं सलमान सर से प्यार और उनकी इज्जत करता हूं। बस फिर क्या था सलमान को ट्रोल करने वालों ने सुनील ग्रोवर पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया। ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए सुनील ने लिखा- कहीं अब मुझे पेड ट्रोलर्स को काम पर लगाने में मजा ना आने लग जाए। हे भगवान मुझे इस नए मनोरंजन से बचाएं। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में सलमान खान पर निशाना साधा जा रहा है।  

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या मामले में सलमान खान पर निशाना साधा जा रहा है। सलमान को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट कर सुशांत के फैंस और परिवार की इस मुश्किल घड़ी में मदद करने की अपील की थी। सलमान के इस ट्वीट के बाद कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने उनका सपोर्ट करते हुए एक ट्वीट। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- मैं सलमान सर से प्यार और उनकी इज्जत करता हूं। बस फिर क्या था सलमान को ट्रोल करने वालों ने सुनील ग्रोवर पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया।

Scroll to load tweet…


सुनील ने दिया जवाब
खुद को ट्रोल होता देख और निगेटिव कमेंट्स मिलने के बाद सुनील ने हेटर्स को आड़े हाथों लिया। ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए सुनील ने लिखा- कहीं अब मुझे पेड ट्रोलर्स को काम पर लगाने में मजा ना आने लग जाए। हे भगवान मुझे इस नए मनोरंजन से बचाएं।

Scroll to load tweet…


अनुभव पर निर्भर करता है
इसके बाद सुनील ने एक और ट्वीट किया। उन्होंने लिखा-- सच और फैक्ट में अंतर यह है कि फैक्ट को तर्क के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है, क्योंकि यह स्वयं तर्क है, लेकिन सच्चाई एक ऐसी चीज है जो किसी व्यक्ति के दृष्टिकोण और अनुभव पर निर्भर करती है।

Scroll to load tweet…


सलमान ने लिखा था ये
सुशांत की मौत के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे सलमान ने अपने सभी फैंस से अपील करते हुए लिखा था- मैं अपने सभी फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वो सुशांत के फैन्स के साथ खड़े रहे और गलत भाषा का इस्तेमाल ना करें। भावनाओं को समझने की कोशिश करें। इस संकट की घड़ी में उनके परिवार का सहारा बने।