सार
सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की मौत के मामले में फिल्ममेकर और करणी सेना (Karni Sena) के नेता सुरजीत सिंह राठौर ने दावा किया है कि सुशांत की मौत से ठीक पहले वाली रात यानी 13 जून को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुशांत के घर में ही थीं। हालांकि, उसी रात झगड़े के बाद रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था।
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh rajput) की मौत के मामले में फिल्ममेकर और करणी सेना (Karni Sena) के नेता सुरजीत सिंह राठौर ने दावा किया है कि सुशांत की मौत से ठीक पहले वाली रात यानी 13 जून को रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) सुशांत के घर में ही थीं। हालांकि, उसी रात झगड़े के बाद रिया ने सुशांत का घर छोड़ दिया था। न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत की रिपोर्ट के मुताबिक, सुरजीत से पूछा गया कि वे सुशांत की मौत के तीन महीने बाद यह खुलासा क्यों कर रहे हैं? यह बात जांच अधिकारियों को क्यों नहीं बताई? जवाब में सुरजीत ने कहा कि सीबीआई ने उनसे संपर्क नहीं किया था। सुरजीत का कहना है कि उन्होंने पहले भी यह खुलासा किया था, लेकिन मीडिया ने उनके बयान पर ध्यान नहीं दिया था।
बता दें कि सुरजीत ने इससे पहले अगस्त में ही रिया की कूपर हॉस्पिटल की मॉर्चुरी विजिट का खुलासा भी किया था। उन्होंने कहा था, रिया उनके दोस्त सूरज सिंह के साथ वहां पहुंची थीं। सूरज ने कहा था कि रिया को आखिरी बार सुशांत का चेहरा दिखा दीजिए। मैंने पुलिस वालों से बात की और रिया को लेकर मॉर्चुरी के अंदर पहुंच गया। जैसे ही मैंने सुशांत के चेहरे से चादर हटाई, रिया ने उनके सीने पर हाथ रखा और कहा- 'सॉरी बाबू'।
दूसरी ओर बीजेपी नेता और वकील विवेकानंद गुप्ता ने भी एक चश्मदीद के हवाले से दावा किया था कि सुशांत की मौत से ठीक एक दिन पहले रिया सुशांत से मिली थी। रिया उस रात 2 से 3 बजे के आसपास सुशांत से मिली थी। बाद में सुशांत उन्हें घर छोड़ने भी गए थे। ऐसे में रिया का यह कहना कि उन्होंने सुशांत का घर 8 जून को छोड़ दिया था, पूरी तरह झूठ है।
वहीं, सीबीआई अब इस केस में आईपीसी की धारा 302 (हत्या) को जोड़ने पर विचार कर रही है। एम्स की टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है, जिसके बाद सीबीआई केस के दूसरे चरण की जांच शुरू करेगी। बता दें कि 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। इस मामले में सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में शिकायत दर्ज कराई थी। बाद में जांच के दौरान ड्रग्स एंगल में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया गया था।