सार

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब उनके एक्टिंग कोच राम नरेश दिवाकर ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा है और कहा कि 'दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।' दरअसल, उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत की, जिसमें राम नरेश ने सुशांत को लेकर कहा कि 'सुशांत के साथ वो काफी वक्त तक रहे।'

मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में अब उनके एक्टिंग कोच राम नरेश दिवाकर ने रिया चक्रवर्ती पर निशाना साधा है और कहा कि 'दाल में काला नहीं बल्कि पूरी दाल ही काली है।' दरअसल, उन्होंने हाल ही में मीडिया से बातचीत की, जिसमें राम नरेश ने सुशांत को लेकर कहा कि 'सुशांत के साथ वो काफी वक्त तक रहे। साथ में काम किया। वो उनके एक्टिंग कोच भी थे।' इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि सुशांत सुसाइड कर ही नहीं सकते थे उनका मर्डर हुआ है।' बता दें, दोनों एक साथ फिल्म 'सोन चीड़िया' में काम कर चुके हैं।  

रिया के आने के बाद सुशांत और राम नरेश के बीच बदल गया था सबकुछ

राम नरेश ने बताया था कि 'फिल्म की शूटिंग के दौरान वो नार्मल रहता था। वो एक तेज तर्रार लड़का था, जो साइंस की बात करता था। शूटिंग के दौरान बस एक बार उसे गुस्सा आया था तो उसने फोन दीवार पर फेंक कर मारा था, लेकिन उस दौरान वो डिप्रेशन में बिल्कुल नहीं था। मेरी अच्छी बातचीत थी उससे।'

इसके अलावा परिवार और दोस्तों को लेकर राम नरेश ने कहा था कि कई बार ये बात सामने आई है कि सुशांत को उनके परिवार और दोस्तों से रिया चक्रवर्ती ने अलग किया था। उन्होंने कहा, 'ये जब से नया गैंग (सिद्धार्थ पिठानी, रिया चक्रवर्ती और बाकी सब) सुशांत के साथ जुड़ा तब से मेरी बातचीत बंद हो गई थी। सुशांत तो शंकर भगवान का भक्त था। मैं उसे एक्टिंग सि‍खा रहा था उल्टा उसने मुझे साइंस सीखा दी थी।'

दाल में काला नहीं पूरी दाल काली है: राम नरेश दिवाकर

राम नरेश दिवाकर ने अपनी बात खत्म करते हुए कहा, 'सर दाल में काला नहीं, बल्कि पूरी दाल ही काली है।' बता दें, सुशांत सिंह राजपूत के केस की जांच सीबीआई कर रही है। इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं। जहां एक तरफ रिया चक्रवर्ती शक के घेरे में हैं तो वहीं, सुशांत के कुक नीरज और उनके दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के बयानों में भी फर्क देखा गया है।