सार

विशेष न्यायाधीश ए ए जोगलेकर ने अभियोजन एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को चक्रवर्ती का पासपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया और उन्हें 2 से 5 जून तक अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी है।
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sushant Singh Rajput suicide case :  एनडीपीएस की एक विशेष अदालत ने बुधवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को आइफा अवार्ड शो में भाग लेने के लिए चार दिनों के लिए अबू धाबी जाने की अनुमति दे दी। विशेष न्यायाधीश ए ए जोगलेकर ने अभियोजन एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को चक्रवर्ती का पासपोर्ट उन्हें सौंपने का निर्देश दिया और उन्हें 2 से 5 जून तक अबू धाबी की यात्रा करने की अनुमति दी।
 

अदालत ने विदेश जाने पर लगाई शर्तें
अदालत ने चक्रवर्ती पर कई शर्तें लगाते हुए कहा कि वह अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए रोजाना अबू धाबी में भारतीय दूतावास के सामने पेश होंगी, एनसीबी को अपनी यात्रा से संबंधित पूरी जानकारी मुहैया करायेगीं। भारत लौटने पर अपना पासपोर्ट एनसीबी को फिर से सौंप देंगी। विशेष अदालत ने अपने आदेश में कहा, "चक्रवर्ती को एक लाख रुपये की अतिरिक्त नकद जमानत देने का भी निर्देश दिया गया है।

 चक्रवर्ती के वकील निखिल मानेशिंदे ने अदालत को बताया कि अभिनेता को अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी (आईआईएफए) के निदेशक ने ग्रीन कार्पेट पर वॉक, एक पुरस्कार प्रदान करने और एक अहम मुद्दे पर बातचीत की मेजबानी करने के लिए आमंत्रित किया है।

वकील मानशिंदे ने दी दलीलें 
वकील मानशिंदे ने अपनी दलीलें पेश करते हुए कहाकि  आपराधिक केस ने रिया चक्रवर्ती के करियर को खासा प्रभावित किया है। सुशांत की मौत के बाद उन्हें कई झटके लगे हैं । एक्ट्रेस को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। इस तरह के मौके, फिल्म इंडस्ट्री में उसकी संभावनाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं।

रिया चक्रवर्ती के अलावा, उनके भाई Showik Chakraborty पर भी मामला दर्ज 

चक्रवर्ती को इस मामले में सितंबर 2020 में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के लगभग एक महीने बाद उन्हें बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी।    रिया चक्रवर्ती के अलावा, उनके भाई Showik Chakraborty और कई अन्य लोगों को भी कथित तौर पर ड्रग्स के सेवन, कब्जे और इसके लिए बड़ा अमाउंट के भुगतान के मामले में आरोपी बनाया गया है। इनमें से ज्यादातर अब जमानत पर बाहर हैं।

ये भी देखें : 

बचपन की दोस्त को केके ने बनाया था हमसफर, संगीत की ट्रेनिंग नहीं लेने के बावजूद थे एक बेहतरीन सिंगर

KK Death: सामने आया वह वीडियो जब परफार्मेंस के दौरान KK की तबीयत हुई खराब, बोले- अस्पताल ले चलो
2 घंटे का शो, बेतहाशा भीड़, 'अलविदा' सॉन्ग और फिर... KK का वो आखिरी Video
HBD आर माधवन : रियल हीरो की रंग लाई मेहनत, बेटे ने भारत को गोल्‍ड मेडल दिलाकर पिता को दिया