सार

T20 World Cup :  भारत के मैच हारने के बाद, अजय ने ट्विटर पर एक पॉजिटिव  नोट के साथ प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाया, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की तारीफ की है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, T20 World Cup, Team India got Bollywood support  : आज यानि गुरुवार, 10 नवंबर को, इंग्लैंड ने 2022 पुरुषों के टी 20 विश्व कप के फाइनल में एंट्री कर ली है। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में ब्रिटिश टीम ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 168 रन बनाए थे, लेकिन वे इसे डिफेंड नहीं कर पाए । टीम इंडिया फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही, इस पर पूरी दुनिया में मौजूद भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में बहुत आक्रोश है। फैंस मैच पर अपनी नाराज़गी जता रहे हैं ।   वहीं अजय देवगन और अर्जुन रामपाल जैसे बॉलीवुड स्टार ने टीम इंडिया का सपोर्ट किया है।  अभी भी इस पल में डूब रहे हैं।

टीम इंडिया के लिए अजय देवगन ने लिखा नोट
भारत के मैच हारने के बाद, अजय ने ट्विटर पर एक पॉजिटिव  नोट के साथ प्लेयर्स का मनोबल बढ़ाया, जहां उन्होंने शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया की तारीफ की है। अपने नोट में,  राजू चाचा एक्टर ने पूरी टीम के प्लेयर्स के ईमानदार प्रयासों की तारीफ  करते हुए उन्हें 'पहले से कहीं अधिक मजबूत और बेहतर वापसी' के लिए इंस्पायर किया।

अजय ने ट्विटर पर एक लंबा नोट शेयर किया जिसमें लिखा था, "डियर टीम इंडिया, पूरे देश के सपनों को हकीकत में बदलने के लिए आपने पूरा दम लगा दिया, आपके लिए विसिल  करना हमेशा एक यूनिक एक्सपीरिएंस  रहा है। हालांकि फाइनल तक हम नहीं पहुंच पाएं,लेकिन  हमने इसका भरपूर आनंद लिया। मैं कल्पना नहीं कर सकता कि आप में से प्रत्येक ने देश की आंखों से आपको देखकर किस तरह प्रेशर का अनुभव किया है।"

 

 

टीम इंडिया की हार से निराश अर्जुन रामपाल
देवगन के बाद, अर्जुन रामपाल, भी  टीम इंडिया की हार से निराश थे, उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें लिखा था, "आज आउटप्ले हुआ,, दुर्भाग्य से, हम सेमीफाइनल में अपना सबसे बेहतर खेल नहीं लाए,  #इंग्लैंड आज हमारे मुकाबले बेहतर टीम थी । ये टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा, लेकिन .  आज दिल टूट गया। बधाई #TeamEngland # T20Iworldcup2022।"

 

 

भारत ने एक  बल्लेबाजी पिच पर 168 रन बनाए, विराट कोहली ने अर्धशतक और हार्दिक पांड्या ने  33 गेंदों में 63 रनों की शानदार पारी खेली, हालांकि ये स्कोर सफीसेंट नहीं था, इंग्लैंड ने पावरप्ले का इस्तेमाल किया और भारत पर प्रेशर बनाया जिससे टीम इंडिया कभी उबर नहीं पाए।
 

ये भी पढ़ें- 
क्यों विवादों में आई 'द केरल स्टोरी', क्या 32 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कर बनाया आतंकवादी?
अपने खिलाफ नफरत से परेशान हुईं रश्मिका मंदाना, बोलीं- मुझे इस बात की कीमत चुकानी पड़ रही
1100 Cr कमाने वाली RRR के राजामौली फिर धमाल मचाने की तैयारी में, बना रहे इस ब्लॉकबस्टर का
मैं सेल्फ मैरिड हूं लेकिन...खुद से शादी करने वाली एक्ट्रेस कनिष्का सोनी ने बेबी बंप पर दी सफाई