सार
वेब सीरिज 'तांडव' (Tandav) में हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर हुए बवाल के बाद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने इसी पोस्ट पर अपडेट देते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा है कि वो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं ताकि इस मामले को जल्दी से जल्दी सुलझाया जा सके।
मुंबई। वेब सीरिज 'तांडव' (Tandav) में हिंदू देवताओं के अपमान को लेकर हुए बवाल के बाद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। इसके बाद मंगलवार सुबह उन्होंने इसी पोस्ट पर अपडेट देते हुए एक और ट्वीट किया, जिसमें कहा है कि वो सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लगातार संपर्क में हैं ताकि इस मामले को जल्दी से जल्दी सुलझाया जा सके।
अली अब्बास जफर ने अपने ट्वीट में लिखा- हम उन चिंताओं का समाधान निकालने के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हैं। हम आपके निरंतर धैर्य और समर्थन की अहमिय को झमझते हैं और जल्द से जल्द इसका हल निकालना चाहते हैं।
इससे पहले सोमवार को अपने माफीनामे में अली अब्बास ने लिखा था- हमें पता चला कि वेबसीरीज के कुछ कंटेंट ने लोगों की भावनाओं को आहत किया है। वेबसीरीज की कहानी पूरी तरह काल्पनिक है और किसी भी घटना से इसकी तुलना महज एक संयोग है। हमारा मकसद किसी भी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म या धार्मिक विश्वासों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। तांडव के कलाकार, क्रू और दर्शकों की चिंता को ध्यान में रखते हुए हम बिना शर्त माफी मांगते हैं।
इसलिए मचा बवाल :
वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार 15 जनवरी को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।