सार
रिलीज के चंद दिनों बाद ही 'The Kashmir Files' दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। दर्शक इस फिल्म को मनोरंजन नहीं, बल्कि इतिहास की उन घटनाओं को देखने पहुंच रहे हैं, जो उनके सामने लाई ही नहीं गईं। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मप्र, हरियाणा और गुजरात के बाद अब कर्नाटक और गोवा ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।
नई दिल्ली। रिलीज के चंद दिनों बाद ही अनुपम खेर अभिनीत मूवी द कश्मीर फाइल्स (The Kashnmir files) देश भर में चर्चा का विषय बनी है। कश्मीर में 1980-90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचारों की कहानी को सामने वाली यह फिल्म इस कदर लोकप्रिय हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने इसकी तारीफ की। अब इसे भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री किया जा रहा है। मध्यप्रदेश, हरियाणा और गुजरात के बाद अब कर्नाटक और गोवा में भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है।
इस बीच, राजस्थान के कांग्रेस विधायक भंवर लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार को प्रदेश में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखूंगा। इससे पहले मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि अधिक से अधिक लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए। हरियाणा सरकार ने सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्सों को फिल्म की स्क्रीनिंग पर स्टेट जीएसटी नहीं लगाने का भी निर्देश दिया।
गोवा के सीएम ने देखी फिल्म
गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने सोमवार को यह फिल्म देखी। उन्होंने कहा कि यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचारों की सही तस्वीर पेश करती है। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। उधर, कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि कश्मीर फाइल्स फिल्म 80 और 90 के दशक के दौरान कश्मीर में जो कुछ हुआ उसके बारे में सच्चाई पेश करती है। मुझे उम्मीद है कि सभी कश्मीरी पंडितों को उनकी जमीन, संपत्ति वापस मिल जाएगी और वे वहीं बस जाएंगे। राज्य में फिल्म को टैक्स फ्री घोषित किया गया है।
बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स
रिलीज के चंद दिनों बाद ही 'The Kashmir Files' दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रही है। दर्शक इस फिल्म को मनोरंजन नहीं, बल्कि इतिहास की उन घटनाओं को देखने पहुंच रहे हैं, जो उनके सामने लाई ही नहीं गईं। यही वजह है कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिलीज के बाद पहले ही हफ्ते में फिल्म ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अनुपम खेर, पल्लवी जोशी जैसे नामचीन सितारों की इस इमोशनल मूवी की तारीफ बॉलीवुड के कई सुपर स्टार्स ने की है।
यह भी पढ़ें सोशल मीडिया पर ट्रेंड में आई The Kashmir Files, कपिल मिश्रा ने कार्टून शेयर करके लिखा-'गेम चेंजर'
कांग्रेस ने कहा- हिंदुओं से ज्यादा मुसलमान मारे गए, फिर हटाया ट्वीट
द कश्मीर फाइल्स के जबरदस्त रिस्पॉन्स के बीच केरल कांग्रेस अपने एक ट्वीट से विवादों में घिर गई। कांग्रेस ने ट्वीट में 1990 में कश्मीरी पंडितों से ज्यादा मुसलमानों की हत्या होने की बात कही। यही नहीं, उसने करीब 399 हिंदुओं की अपेक्षा 15 हजार मुस्लिमों की मौत के आंकड़े सामने रखे। हालांकि, बाद में उसने ट्वीट हटा लिया। भाजपा ने इसे कांग्रेस का पागलपन बताया है।
यह भी पढ़ें -'द कश्मीर फाइल' से फिर चर्चाओं में ये शख्स, जिसने घाटी में लाखों बेगुनाहो को इस्लामिक आतंकवादियों से बचाया था