सार

फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी बयां करती है। 26 जनवरी को फिल्म के पोस्टर को अमेरिका के टाइम्स स्क्वेयर टावर पर दिखाया गया था। इसके बाद से ही विवेक अग्निहोत्री को लगातार धमकियां मिल रही हैं।

मुंबई। फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। दरअसल, यह फिल्म कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार की कहानी बयां करती है। 26 जनवरी को फिल्म के पोस्टर को अमेरिका के टाइम्स स्क्वेयर टावर पर दिखाया गया था। इसके बाद से ही विवेक अग्निहोत्री को लगातार धमकियां मिल रही हैं कि वो इस फिल्म को रिलीज न करें। इतना ही नहीं धमकी देने वाले कह रहे हैं कि अगर ये फिल्म रिलीज हुई तो तुम्हें जान से मार देंगे। 

बता दें कि यह फिल्म 11 मार्च को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। इसको लेकर विवेक अग्निहोत्री के पास धमकी भरे फोन और मैसेजेस आ रहे हैं। फोन कर उन्हें धमकाया जा रहा है कि अगर कश्मीर फाइल्स रिलीज हुई तो तुम्हारी खैर नहीं है। अमेरिका में भी उनके पास फिल्म की स्क्रीनिंग को रोकने के लिए फोन आए थे। लेकिन अब जैसे-जैसे रिलीज डेट पास आ रही है, उनके पास धमकी भरे फोन बढ़ते जा रहे हैं। 

कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया : 
बता दें कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीरी पंडित समुदाय के नरसंहार को बयां करती है। यह कश्मीरी पंडितों के दर्द, पीड़ा, संघर्ष और आघात का दिल दहला देने वाला नरेटिव है और लोकतंत्र, धर्म, राजनीति और मानवता के बारे में आंखें खोलने वाले तथ्यों पर सवाल उठाता है। फिल्म में 1990 के कश्मीरी पड़ितों की हालात को दिखाया गया है। विवेक अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार काम कर रहे हैं। 

फिल्म में अनुपम खेर बने पुष्कर नाथ पंडित : 
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने ‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) में पुष्कर नाथ पंडित का किरदार निभाया है जो पेशे से प्रोफेसर हैं। वो श्रीनगर में अपने बेटे-बहू और दो पोतों के साथ रहते हैं। अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला मोशन लुक शेयर किया था। उन्होंने लिखा था- मैंने फैसला लिया है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ की परफॉर्मेंस को पुष्कर नाथ जी को समर्पित करता हूं। मेरे किरदार का नाम पुष्कर है ये कश्मीरी पड़ितों की कहानी है, जो 30 साल से दुनिया से छिपी हुई थी। 

ये भी पढ़ें :
Alia Bhatt की गंगूबाई काठियावाड़ी ही नहीं इन फिल्मों को लेकर भी खूब हुआ विवाद, कुछ तो नहीं हो पाई रिलीज

होने वाले मौसाजी ने Shilpa Shetty की बेटी को खिलाया केक, मौसी Shamita के गले लग खुशी से झूम उठी समीशा

Lara Dutt Wedding Anniversary: 9 साल तक विदेशी एक्टर को डेट करने के बाद लारा दत्ता ने थामा इनका हाथ 

पापा को बर्थडे विश करने पहुंची Kareena Kapoor का दिखा कातिलाना अंदाज, Neetu Singh भी नजर आई बिंदास

Shoma Anand Birthday:सेक्सी अदाओं से नहीं बना काम तो 'बदमाश बहू' बन कमाया नाम, जानें शोमा से जुड़ी कहानियां

Jodha Akbar@14: करोड़ों में बना Aishwarya Rai-Hrithik Roshan की मूवी का सेट, हथनियों का भी हुआ था ऑडिशन