डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने सोशल मीडिया और माउथ पब्लिसिटी की बदौलत कमाई के मामले में अच्छी-अच्छी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। 

मुंबई। डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) कमाई के नए रिकॉर्ड बनाती जा रही है। 11 मार्च को रिलीज हुई इस फिल्म ने सोशल मीडिया और माउथ पब्लिसिटी की बदौलत कमाई के मामले में अच्छी-अच्छी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है। ज्यादातर फिल्मों की कमाई में जहां वीकेंड के बाद गिरावट देखने को मिलती है, वहीं द कश्मीर फाइल्स का कलेक्शन हर दिन तेजी से बढ़ रहा है। छठवें दिन फिल्म ने 19.05 करोड़ रुपए की कमाई की, जो पांचवे दिन के कलेक्शन 18 करोड़ से ज्यादा है। 

ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए बताया- मिथकों को तोड़ते हुए द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) रोजाना बॉक्सऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। फिल्म के डे-वाइज आंकड़े आंखे खोलने वाले और केस स्टडी करने लायक हैं। फिल्म ने रिलीज वाले दिन यानी शुक्रवार को 3.55 करोड़, शन‍िवार को 8.50 करोड़, रव‍िवार को 15.10 करोड़, सोमवार को 15.05 करोड़ और मंगलवार को 18 करोड़ और बुधवार को 19.05 करोड़ रुपए कमाए। इस तरह फिल्म की कुल कमाई 79.25 करोड़ रुपए पहुंच गई है। 

Scroll to load tweet…

फिल्म ने अक्षय कुमार की सूर्यवंशी को पछाड़ा
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) के बढ़ते कलेक्शन की बात करें तो इसने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की सूर्यवंशी को भी पीछे छोड़ दिया है। कोरोना के बाद आई फिल्मों के आंकड़े देखें तो अक्षय की सूर्यवंशी ने छठे दिन महज 9.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। वहीं, आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने 6.21 करोड़ और रणवीर सिंह की 83 ने महज 5.67 करोड़ रुपए कमाए थे। जबकि द कश्मीर फाइल्स ने 19 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई की है। 

Scroll to load tweet…

इन राज्यों में भी टैक्स फ्री हुई फिल्म : 
‘द कश्मीर फाइल्स’(The Kashmir Files) को सबसे पहले हरियाणा में टैक्स फ्री किया गया। इसके बाद मध्य प्रदेश, गुजरात, कनार्टक, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड और त्रिपुरा में भी फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है। बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) की तारीफ की थी। पीएम मोदी ने फ‍िल्म की टीम से मुलाकात करते हुए उन्हें इसके लिए बधाई दी थी। बाद में डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पीएम मोदी के साथ टीम की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। 

6 दिन में ही कर ली बजट से 7 गुना ज्यादा कमाई : 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) का बजट महज 12 करोड़ रुपए है। लेकिन फिल्म ने सिर्फ 6 दिनों में ही अपने बजट से करीब 7 गुना कमाई कर ली है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

ये भी पढ़ें : 
The kashmir Files ने तोड़े रिकॉर्ड्स, 3 दिन में कमाई में 325% का उछाल, तीन गुना हुई स्क्रीन्स की संख्या
पति को मारी गोली फिर पत्नी को खिलाए खून से सने चावल, कश्मीरी हिंदुओं की दर्दनाक दास्तां सुन कांप उठेगा कलेजा
The Kashmir Files का प्रमोशन न करना कपिल शर्मा को पड़ा भारी, लोग कर रहे शो का Boycott