सार
द कश्मीर फाइल्स के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री के ऑफिस में दो अनजान लोगों ने जबरन घुसने की कोशिश की। इसके चलते उनकी महिला मैनेजर के साथ झूमाझटकी भी हुई। हालांकि, उस वक्त विवेक दफ्तर में मौजूद नहीं थे।
मुंबई। द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) जब से बनना शुरू हुई, तभी से इसके मेकर्स और कलाकारों को फतवे मिलने शुरू हो गए थे। फिल्म के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को कई बार फोन और मैसेजेस में जान से मारने तक की धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि एक बार तो दो अनजान लड़के उनके ऑफिस में जबरदस्ती घुस आए। इसके बाद वो मैनेजर से धक्कामुक्की करने लगे। विवेक के मुताबिक, जब ये घटना घटी तो उस वक्त वो दफ्तर में मौजूद नहीं थे।
विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) के मुताबिक, ऑफिस में एक महिला मैनेजर थी, जिससे उन दोनों लड़कों ने बदतमीजी की। एक इंटरव्यू में विवेक ने बताया कि कुछ दिनों पहले ही दो लड़के हमारे ऑफिस में घुस आए थे। तब मैं और मेरी बीवी (पल्लवी जोशी) वहां नहीं थे। लड़के जबरन ऑफिस में घुसे और वहां मौजूद महिला मैनेजर के साथ झूमाझटकी करने लगे, इस अफरातफरी में वो गिर पड़ी। इसके बाद उन बदमाशों ने मेरे बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की और फिर वहां से भाग निकले। मैंने अब तक इस वाकये के बारे इसलिए बात नहीं की, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि किसी को बेमतलब की पब्लिसिटी मिले।
200 करोड़ क्लब में शामिल हुई द कश्मीर फाइल्स, 13वें दिन फिल्म ने कमाए इतने करोड़
मालूम हो कि भारत सरकार ने कुछ दिनों पहले ही विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) को 'Y' श्रेणी की सिक्योरिटी दी है। दरअसल, खुफिया रिपोर्ट में विवेक अग्निहोत्री को जान का खतरा बताया गया था। इसके बाद गृह मंत्रालय ने उन्हें सिक्योरिटी देने का फैसला लिया। इस सुरक्षा के बाद सीआरपीएफ जवान (CRPF) 24 घंटे उनकी सिक्योरिटी में तैनात रहते हैं। Y कैटेगरी की सुरक्षा में 8 गार्ड तैनात किए जाते हैं। बता दें कि 26 जनवरी को फिल्म द कश्मीर फाइल्स के पोस्टर को अमेरिका के टाइम्स स्क्वेयर टॉवर पर दिखाया गया था। इसके बाद से ही विवेक अग्निहोत्री को लगातार धमकियां मिल रही थीं कि वो इस फिल्म को रिलीज न करें।
वर्ल्डवाइड 237 करोड़ कमा चुकी द कश्मीर फाइल्स :
द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने 13 दिनों में 200 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 237 करोड़ कमा चुकी है। सिर्फ 12 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक अपने कुल बजट से 19 गुना ज्यादा कमा लिए हैं। फिल्म का अगला टारगेट अब 300 करोड़ क्लब में शामिल होना है। शुरुआत में इस फिल्म को सिर्फ 550 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, लेकिन फिल्म की लगातार बढ़ती डिमांड के चलते अब इसे 4 हजार स्क्रीन्स दी गई हैं।
टी-शर्ट और निकर में घर के बाहर नजर आई करीना कपूर, हाथ में कप और बिना मेकअप भी दिखी बेहद खूबसूरत