सार
बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से खबरों में आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उर्फी कई बार अलग दिखने की चाहत में ऊलजुलूल कपड़े पहन लेती हैं, जिसके चलते उनका मजाक उड़ता है। रविवार को उर्फी जावेद मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट हुईं। इस दौरान उर्फी ब्लैक कलर की कटी-फटी ड्रेस में नजर आईं।
मुंबई। बिग बॉस (Bigg Boss) ओटीटी से खबरों में आईं उर्फी जावेद (Urfi Javed) आए दिन अपने अतरंगी कपड़ों की वजह से चर्चा में रहती हैं। उर्फी कई बार अलग दिखने की चाहत में ऊलजुलूल कपड़े पहन लेती हैं, जिसके चलते उनका मजाक उड़ता है। रविवार को उर्फी जावेद मुंबई के अंधेरी इलाके में स्पॉट हुईं। इस दौरान उर्फी ब्लैक कलर की कटी-फटी ड्रेस में नजर आईं। इस ड्रेस के ऊपर उर्फी ने ग्रे कलर का कोट पहना हुआ था। उर्फी की ये ड्रेस जगह-जगह से कटी-फटी दिख रही है। उर्फी को इस ड्रेस में देख सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया।
उर्फी (Urfi Javed) की ड्रेस पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा-अरे भाई, कोई इसे दर्जी का नंबर दे दो रे। एक और शख्स ने कहा- चीथड़े लपेटी है और कहती है कि कुरान जबर्दस्ती पर्दा करने को नहीं कहता। हां नहीं कहता, लेकिन कुरान नंगे घूमने को भी नहीं कहता। एक बेहया, बेपर्दा औरत 4 नेक आदमियों को दोजख में ले जाएगी। एक नंबर की लानती है। एक यूजर बोला- एक्सपोज की मल्लिका है ये और इसको ठंड भी नहीं लगती।
इस्लाम को नहीं मानती उर्फी जावेद :
उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंटरव्यू में कहा- वे समुदाय की सभी महिलाओं को कंट्रोल करना चाहते हैं और यही वजह है कि मैं इस्लाम को नहीं मानती हूं। शादी के सवाल का जवाब देते हुए उर्फी ने कहा- मैं कभी मुस्लिम लड़के से शादी नहीं करूंगी। मैं इस्लाम में विश्वास नहीं करती हूं और मैं किसी भी धर्म को फॉलो नहीं करती। इसलिए मुझे परवाह नहीं है कि मैं किससे प्यार करती हूं। हम जिससे चाहे उससे शादी कर लें। उनका कहना है कि धर्म को मानने के लिए मजबूर नहीं किया जाना चाहिए। उर्फी जावेद ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात करते हुए कहा- मेरे पिता बहुत रूढ़िवादी थे। जब मैं 17 साल की थी तब वो मुझे, मेरे भाई-बहनों और मां को छोड़कर चले गए थे। मेरी मां बहुत धार्मिक महिला हैं, लेकिन उन्होंने कभी हम पर धर्म को थोपने की कोशिश नहीं की। मेरे भाई-बहन इस्लाम को फॉलो करते हैं, लेकिन मैं नहीं करती।
मर्द करें नजरों का पर्दा :
उर्फी जावेद ने हाल ही में कट्टरपंथियों पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया था। उर्फी जावेद (Urfi Javed) कहती हैं- उन सभी मुस्लिम कट्टरपंथियों को बता दूं, जो मेरी फोटोज पर लगातार कमेंट करते हुए कहते हैं कि मैं इस्लाम के नाम पर धब्बा हूं। मेरे खिलाफ फतवा जारी कर देना चाहिए। मेरे कपड़े ठीक नहीं हैं, वगैरह..वगैरह। क्या आप जानते हैं कि कुरान में ये कहीं नहीं लिखा है कि आप एक औरत को जबरदस्ती पर्दा कराओ। हां, ये जरूर लिखा है कि एक औरत को पर्दा करना चाहिए, लेकिन ये कतई नहीं लिखा कि अगर वो पर्दा नहीं कर रही तो उस पर गालियों की बौछार कर दो। उसको इतना शर्मिंदा करो कि वो खुद ही पर्दे में आ जाए। आप जाकर फिर से कुरान पढ़ो। लेकिन कुरान में ये जरूर लिखा है कि मर्दों को नजरों का पर्दा करना चाहिए।
ये भी पढ़ें :
2 बच्चों के पिता पर आया Rashmika Mandanna का दिल, जानें किस पर दिल हार बैठी एक्ट्रेस
नाक में स्प्रे करती दिखी Kareena Kapoor, नए साल की पजामा पार्टी में वाइन गिलास लिए नजर आए Saif Ali Khan
Nana Patekar Birthday: इतने अमीर हैं फिर भी जीते हैं साधारण जिंदगी, जानें क्या है इसके पीछे की वजह
New Year 2022: Sonam Kapoor ने पति संग लिपलॉक तो Shilpa Shetty ने कूदते-फंदते किया नए साल स्वागत