सार
वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। लंबे समय से अपनी वेडिंग को लेकर चर्चा में रहने वाले वरुण-नताशा 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इनकी शादी के फंक्शन्स 23 जनवरी से शुरू हो चुके हैं।
मुंबई. वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की रस्में शुरू हो चुकी है। लंबे समय से अपनी वेडिंग को लेकर चर्चा में रहने वाले वरुण-नताशा 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। इनकी शादी के फंक्शन्स 23 जनवरी से शुरू हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि कपल की संगीत सेरेमनी को होस्ट करने की जिम्मेदारी फिल्ममेकर करण जौहर को सौंपी गई है। इसके साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि इसी फंक्शन में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और आलिया भट्ट डांस परफॉर्मेंस भी देंगी। 2021 की है पहली शादी...
बॉलीवुड इंडस्ट्री में वरुण धवन और नताशा दलाल की साल 2021 की पहली शादी है, इसलिए हर अपडेट जानने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। हालांकि, इनके वेडिंग फंक्शन में किसी को भी फोन ले जाने की अनुमति नहीं मिली है। साथ ही मीडिया को एंट्री नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: वरुण-नताशा के जैसे ही लकी हैं बॉलीवुड के ये 6 कपल भी, जिन्होंने पा लिया बचपन का प्यार
ये भी दे सकते हैं स्पेशन परफॉर्मेंस
जाह्ववी कपूर और आलिया भट्ट के अलावा कहा जा रहा है कि संगीत सेरेमनी में अर्जुन कपूर और करण जौहर भी स्पेशल परफॉर्मेंस दे सकते हैं। बता दें कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी को लेकर तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी तरह से प्राइवेसी में दखल न हो सके।
बताया जा रहा है कि शादी के वेन्यू के चारों तरफ काफी संख्या में सिक्योरिटी गॉर्ड तैनात किए गए हैं। वहीं, वेन्यू में कई सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। एक्टर की फैमिली के स्टाफ को सेलफोन के उपयोग नहीं करने के लिए कहा गया।
यह भी पढ़ें: वरुण धवन ही नहीं अभिषेक-ऐश्वर्या सहित इन सेलेब्स की भी हुई सीक्रेट वेडिंग, फोन तक नहीं था अलाउ