वरुण धवन अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। खबरें थी कि 2 फरवरी को उनका वेडिंग रिसेप्शन होगा लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। वरुण के चाचा और गुजरे जमाने के एक्टर अनिल धवन (anil dhawan) ने पिंकविला से बात करते हुए पुष्टि की है कि 2 फरवरी को वरुण और नताशा की शादी के रिसेप्शन की कोई योजना नहीं बनाई गई है। अनिल ने बताया- ऐसा कुछ नहीं है। यदि ऐसा कुछ होगा, तो हम तारीख तय करेंगे। बता दें कि वरुण-नताशा ने मुंबई के पास अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी की थी। सात फेरों के अलावा शादी की बाकी रस्में भी यहीं निभाई गई थी। 

मुंबई. वरुण धवन (varun dhawan) अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल (natasha dalal) के साथ 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए हैं। शादी होने के बाद यह खबर तेजी से वायरल हुई थी कि कपल का वेडिंग रिसेप्शन 2 फरवरी को मुंबई की फाइव स्टार होटल में किया जाएगा। लेकिन अब खबर आ रही है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। वरुण के चाचा और गुजरे जमाने के एक्टर अनिल धवन (anil dhawan) ने पिंकविला से बात करते हुए पुष्टि की है कि 2 फरवरी को वरुण और नताशा की शादी के रिसेप्शन की कोई योजना नहीं बनाई गई है। अनिल ने बताया- ऐसा कुछ नहीं है। यदि ऐसा कुछ होगा, तो हम तारीख तय करेंगे।

View post on Instagram


उन्होंने कहा- शादी समारोह के बाद हर कोई अपनी-अपनी चीजों में बिजी है। आप जो भी सुन रहे हैं, वह सच नहीं है। अपने परिवार और मेहमानों के साथ कपल अब वापस मुंबई लौट आए है। बता दें कि वरुण-नताशा ने मुंबई के पास अलीबाग के द मेंशन हाउस में शादी की थी। सात फेरों के अलावा शादी की बाकी रस्में भी यहीं निभाई गई थी। इस शादी में मजह 50 लोगों को ही बुलाया गया था। 

View post on Instagram


नताशा संग फेरे लेने के तुरंत बाद ही वरुण ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की फोटोज शेयर कीं। फोटोज शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन लिखा- उनका जिंदगीभर का प्यार अब ऑफिशियल हो गया है। बता दें कि वरुण और नताशा बचपन से एक-दूसरे को प्‍यार करते हैं। वे स्‍कूल में मिले और फिर उनके परिवार में दोस्‍ती हो गई। इससे पहले कपल 2020 में वियतनाम में शादी करने की प्‍लानिंग कर रहा था लेकिन कोविड-19 के कारण ऐसा नहीं हो सका।

View post on Instagram