आपको बता दें कि, जो जानकारी शेयर की जा रही है उसके मुताबिक, जानेमाने सिंगर हरि सिंह (Singer Hari singh) और सुखमनी मलिक (Sukhmani Malik) वेडिंग सेरेमनी में अपनी आवाज से चार चांद लगाएंगे। विक्की और कैट दोनों को ही पंजाबी संगीत पसंद है। हरि सिंह और सुखमनी मलिक को मधनिया, छल्ला, यारियां और लट्ठे दी चादर जैसे गानों के लिए जाने जाते हैं।
- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding Live Update Day 2: अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट होगी ये शादी
Vicky Kaushal and Katrina Kaif wedding Live Update Day 2: अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट होगी ये शादी

नई दिल्ली। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी समारोह का आज दूसरा दिन है। आज हल्दी और मेहंदी की रस्में निभाई जाएगी। इसके साथ शादी की रस्मों, खाने, गेस्ट, मंडप और अन्य चीजों को जानने के लिए जुड़े रहे।
शादी में खास परफॉर्मेंस देंगे हरि सिंह और सुखमनी
वीणा नागदा लगाती हैं सेलेब्स को मेहंदी
7 दिसंबर को कैटरीना कैफ की मेहंदी की रस्म बड़ी धूमधाम मनाई गई। जिसके लिए पहले से ही खास तैयारियां की जा चुकी थी। आपको बता दें कि, कैटरीना के हाथों में वीणा नागदा ने मेहंदी लगाई। वो श्रीदेवी से लेकर ईशा अंबानी तक, सभी को मेहंदी लगा चुकी हैं।
अपनी बहू के लिए विक्की कौशल की मां ने किए खास इंतजाम
रिपोर्ट के अनुसार, विक्की की मां वीना कौशल ने अपनी होने वाली बहू के लिए खास संगीत समारोह का खास इंतजाम किए थे। जिसने सबको सरप्राइज किया था।
सोजत की मेहंदी से सजे कैटरीना के हाथ
संगीत से पहले कैटरीना के हाथों सोजत की 'मेहंदी' लगाई गई। उनके परिवार और विक्की के परिवार वालों ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई। करीब एक घंटे तक चले मेहंदी कार्यक्रम के बाद संगीत की रस्म शुरू हुई।
शादी में शामिल नहीं होंगे मीका सिंह
इस रॉयल शादी के लिए गायक मीका सिंह को भी निमंत्रण मिला था, लेकिन वो इस समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं।
सात घोड़ों के रथ पर बारात लेकर आएगे विक्की कौशल
मिली जानकारी के अनुसार, विक्की कौशल सात घोड़ों के रथ पर सवार होकर कैटरीना से शादी के लिए विवाह स्थल पर पहुंचेंगे।
विक्की और कटरीना की आने वाली फिल्में
विक्की कौशल जल्द ही 'सैम मानेकशॉ' और 'मिस्टर लेले' में दिखाई देंगे। वहीं कटरीना सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग करेंगी।
ग्रेंड शादी के बाद कपल की बढ़ेगी ब्रांड वेल्यू
कैटरीना और विक्की की शादी बॉलीवुड की सबसे ग्रेंड शादी मानी जा रही है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, इस कपल की मार्केट ब्रांड वेल्यू भी काफी बढ़ सकती है। दोनों के पास कई बड़े फिल्मों के ऑफर भी आ सकते हैं।
शादी के बाद होगा ग्रेंड रिसेप्शन
शादी के बाद कैटरीना और विक्की सिक्स सेंस रिजॉट में भी 10 दिसंबर को ग्रेंड रिसेप्शन रखा गया है। इसके बाद ये कपल मुंबई के लिए रवाना हो जाएगा। इस दौरान इंडस्ट्री के सभी सितारों और उनके खास मेहमान वहां मौजूद रहेंगे।
सलमान को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर हुए मीम्स
सलमान खान (Salman Khan) को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मजेदार जोक्स शेयर कर रहे हैं। इसकी वजह है कैटरीना और विक्की कौशल की शादी। क्योंकि ऐसा माना जा रहा था कि, सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन अब कुछ और दिखाई दे रहा है।
<
बेहद आलीशान है जयपुर का सिक्स सेंस होटल
खबरों की मानें तो जहां शादी की सारी सेरेमनी हो रही हैं वो प्रॉपर्टी बेहद आलीशन है। ऐसे में कैटरीना और विक्की कौशल की शादी की डेकोरेशन ने इसमें चार चांद लगा दिए हैं।
रोहित शेट्टी नहीं होगे इस शादी में शामिल
बॉलीवुड डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में मौजूद नहीं होगे। कहा जा रहा है कि रोहित शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म सर्कस की शूटिंग में व्यस्त हैं इसीलिए वह इस शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे।
सामने आई विक्की कौशल और कैटरीना के कार्ड की तस्वीर
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी के कार्ड (Vicky and Katrina Wedding Card) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ये उनकी शादी कार्ड है, लेकिन लोग इसे विक्की-कैटरीना की शादी का कार्ड समझकर आगे शेयर कर रहे हैं।
मेहमान ले सकते हैं जंगल सफारी का मजा
जानकारी के मुताबिक, शादी समारोह में भाग लेने वाले मेहमानों को नेशनल पार्क में जंगल सफारी करने का मौका भी दिया जाएगा। इसलिए चौथ का बरवाडा में स्थित बरवाडा फोर्ट और ताज में रुकने वाले मेहमानों के लिए जंगल सफारी का खास इंतजाम किया गया है।
कपल की शादी को लेकर फिल्ममेकर अनीस बज्मी ने कही ये बात
विक्की और कैटरीना की शादी के बारे में फिल्ममेकर अनीस बज्मी (Anees Bazmee) ने कहा, 'मैं इस कपल के लिए काफी खुश हूं। मैंने कैटरीना के साथ दो फिल्में की हैं और वो बहुत अच्छी लड़की हैं और उनकी शादी की खबर ने मुझे खुश कर दिया है। मैं उन दोनों को शुभकामनाएं देता हूं।'
पद्मावती स्वीट में चल रहा है हल्दी का फंक्शन
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी समारोह की रस्मे शुरू हो गई हैं। आज हल्दी की रस्म की जा रही है जिसका पूरा इंतजाम पद्मावती स्वीट में किया गया है। जहां ये फंक्शन जारी है।
मेहमानों के लाने के लिए लगाई गई 120 गाड़ियां
कैटरीना और विक्की की शाही शादी में मेहमानों के लिए 120 गाड़ियां लगाई गई हैं। जिनमें से अभी तक 80 गाड़ियां मेहमानों को लेकर वेन्यू तक पहुंच गई है।
शादी के बाद इंदौर के लिए रवाना होगें विक्की कौशल
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि, शादी के तुरंत बाद 30-40 दिनों के लिए विक्की कौशल इंदौर जाएंगे, जहां उनकी आने वाली फिल्म की शूटिंग होगी।
अमेजन प्राइम पर टेलीकास्ट की जाएगी कैटरीना और विक्की की शादी
कैटरीना और विक्की कौशल ने अपनी शादी के टेलीकास्ट राइट्स अमेजन प्राइम (Amazon Prime) को 80 करोड़ रुपये में दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने मेहमानों के लिए हिदायत दी है कि, कोई भी शादी की फोटोऔर वीडियो शेयर ना करें। जबतक वो ओटीटी पर स्ट्रीम पर ना हो जाए।
संगीत सेरेमनी में जमकर हुआ डांस
बता दें 7 दिसंबर को कैट-विक्की की संगीत सेरेमनी का आयोजन हुआ। जहां इस कपल ने बॉलीवुड के धमाकेदार गानों पर जमकर डांस किया। कपल और मौजूद गेस्ट ने बॉलीवुड के कई हिट्स गानों पर खूब धमाल मचाया। इस मौके पर रंग-बिरंगी लाइट से किले में आतिशबाजी भी की गई।