श्याम कौशल बैटल रोप एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस उम्र में भी वो इस कदर बैटल रोप एक्सरसाइज कर रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

मुंबई. विक्की कौशल (Vicky kaushal) के पिता श्याम कौशल (sham kaushal) अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। मशहूर एक्शन डायरेक्टर श्याम कौशल इन दिनों अपने बेटे विक्की की शादी को लेकर सुर्खियों में रहें। उन्हें हाल ही में जिम में पसीना बहाते हुए देखा गया। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस उम्र में वर्कआउट करते देख फैंस हैरान हैं। वो उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स मजे भी ले रहे हैं। 

विरल भियानी ने श्याम कौशल का वीडियो शेयर किया है। वीडियो में श्याम कौशल बैटल रोप एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। इस उम्र में भी वो इस कदर बैटल रोप एक्सरसाइज कर रहे हैं जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो देखकर फैंस हैरान हैं और खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ तो विक्की कौशल के पिता के मजे भी ले रहे हैं। एक यूजर्स ने कहा कि घर में कैट आ गई है तो ये करना ही पड़ेगा।

View post on Instagram

हालांकि यह वीडियो बेहद पुरानी है। यह वीडियो उस वक्त की है जब विक्की और कैटरीना कैफ की शादी नहीं हुई थी। श्याम कौशल ने यह वीडियो अपने ट्वविटर पर 29 नवंबर को शेयर की थी और लिखा था, 'रब दी मेहर।' 

बता दें कि श्याम कौशल कालेज लेक्चरर बनना चाहते थे। लेकिन आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने की वजह से वो एमफिल नहीं कर पाए। उन्होंने 350 रुपए महीने पर सेल्समैन की नौकरी की। इसके बाद उन्होंने स्टंटमैन की ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग लेकर 1980 में स्टंट मैन बन गया। उन्होंने कई फिल्मों में स्टंटमैन का काम किया। इसके बाद नाना पाटेकर ने अपनी फिल्म प्रहार में बतौर एक्शन डायरेक्टर पहला ब्रेक दिया और इसके साथ ही उसके नए करियर कि शुरुआत हुई। बाजीराव मस्तानी, फैंटम, पीके, क्रिश, धूम, बर्फी, गैंग्स ऑफ वासेपुर, रॉकस्टार, राजनीति, माय नाम इज खान, ओम शांति ओम में फिल्मों में बतौर ऐक्शन डायरेक्टर काम किया है। 

और पढ़ें:

टीवी की फेमस एक्ट्रेस Sreejita De बनने वाली हैं दुल्हन, जर्मन बॉयफ्रेंड के साथ रचाएंगी शादी

KAJOL की बहन TANISHAA MUKERJI ने क्या चोरी-छिपे कर ली शादी, पैरों को देख फैंस को लगा झटका, जानें पूरा माजरा

कश्मीर में झील किनारे योगा करती नजर आईं Sara Ali khan, थ्रोबैक फोटोज में अदाकारा की दिखी नेचुरअल ब्यूटी