सार

The Kashmir Files पर्दे पर सुपर हिट हो रही है। हर दिन कश्मीरी पंडितों के जख्म को ना सिर्फ फिल्म बल्कि अब उस दौर के कई लोग ताजा कर रहे हैं।

मुंबई। 90 के दशक में कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) में आतंकियों ने किस तरह से बर्बरता की हदें पार कीं, इसका जिक्र है। फिल्म में दिखाया गया है कि उस समय कश्मीर के मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) थे और कश्मीरी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर उनके चेहरे पर कोई शिकन तक नहीं थी। यहां तक कि फिल्म में आईएएस ऑफिसर ब्रह्मा दत्त का रोल करने वाले मिथुन ने भी एक जगह तत्कालीन मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला को लेकर कहा कि उन्हें गोल्फ खेलने और हीरोइन के साथ बाइक पर घूमने से ही फुर्सत नहीं है। बता दें कि मिथुन ने जिस एक्ट्रेस का जिक्र किया वो कोई और नहीं बल्कि शबाना आजमी (Shabana Azmi) हैं। 

दरअसल, 13 साल पहले 2009 में एक इंटरव्यू के दौरान फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा था कि जब वो अपनी बाइक से कहीं जाने के लिए तैयार हो रहे थे, तभी वहां शबाना आजमी आ पहुंचीं। शबाना (Shabana Azmi) आईं और मेरी मोटरसाइकिल के पीछे बैठ गईं। मैं उस मामले में कभी अपना स्टैंड साफ नहीं कर सका। चूंकि मुझे मेरी इमेज को लेकर कोई चिंता नहीं थी, शायद इसलिए मैंने अपनी पर्सनल लाइफ पर पर्दा डालने के लिए कभी झूठ नहीं बोला।

द कश्मीर फाइल्स को लेकर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म के हर एक सीन को लेकर कही ये बात

वहीं इस घटना पर खुफिया एजेंसी RAW (रिसर्च एंड ऐनालिसिस विंग) के एक फॉर्मर ऑफिसर एनके सूद ने ट्वीट करते हुए लिखा- जब कश्मीर में कश्मीरियों का नरसंहार हो रहा था तो फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) अपनी बाइक की पिछली सीट पर शबाना आजमी (Shabana Azmi) को बैठाकर सुरक्षा का जायजा ले रहे थे। देखिए उन्हें हिंदू कश्मीरियों की कितनी फिक्र थी?

ऐसी है फारुक अब्दुल्ला की फैमिली : 
बता दें कि फारुक अब्दुल्ला खुद मुसलमान हैं लेकिन उनकी पत्नी मौली ईसाई और दामाद सचिन पायलट हिंदू हैं। फारूक अब्दुल्ला और मौली ने लव मैरिज की है। मौली मूल रूप से लंदन की रहने वाली हैं। एमबीबीएस करने के बाद फारुक अब्दुल्ला जब मेडिकल प्रैक्टिस के लिए लंदन गए तो वहां उनकी मुलाकात मौली से हुई। अब्दुल्ला जिस अस्पताल में प्रैक्टिस करते थे, मौली वहीं नर्स थीं। धीरे-धीरे दोनों एक-दूजे को दिल दे बैठे और 1967 में शादी कर ली। फारूक अब्दुल्ला और मौली के 4 बच्चे हैं। तीन बेटियां और एक बेटा। बेटियों के नाम साफिया, हिना और सारा हैं, वहीं बेटे का नाम उमर अब्दुल्ला है। 

ये भी पढ़ें
आखिर क्यों पति को आए दिन गालियां देती हैं रानी मुखर्जी, 4 साल पहले एक्ट्रेस ने खुद बताई थी वजह

Priyanka Chopra के कलेक्शन से देखें उनकी ये सिजलिंग बिकिनी फोटोज, सोशल मीडिया पर मचा रही तहलका

भोजपुरी फिल्मों में ऐसे होती है रोमांटिक सीन की शूटिंग, कई बार शर्म से पानी पानी हो जाती हैं एक्ट्रेस

लकड़ी काटने वाली मशीन से चीरा, आंखें निकाल पहनाया चश्मा; कश्मीरी पंडितों से हुई बर्बरता सुन कांप उठेगा कलेजा

बॉलीवुड से अचानक गायब हो गईं 90 के दशक की ये 10 खूबसूरत हीरोइनें, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी