- Home
- Business
- APY: प्राइवेट जॉब वालों के लिए 'सरकारी पेंशन' का जुगाड़, सिर्फ ₹42 में बुढ़ापे की टेंशन खत्म!
APY: प्राइवेट जॉब वालों के लिए 'सरकारी पेंशन' का जुगाड़, सिर्फ ₹42 में बुढ़ापे की टेंशन खत्म!
APY Pension Scheme: जरा सोचिए..आज नौकरी है, हर महीने सैलरी आ रही है, लेकिन 60 की उम्र के बाद? यही डर हर प्राइवेट नौकरी करने वाले के मन में कहीं न कहीं बैठा रहता है। इसी डर का सरकारी इलाज अटल पेंशन योजना (APY) है। जानिए क्या है योजना और इसके फायदे...

अटल पेंशन योजना अब 2030-31 तक जारी रहेगी
बुधवार, 21 जनवरी को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने साफ कर दिया कि अटल पेंशन योजना अब वित्त वर्ष 2030-31 तक चलेगी। मतलब स्कीम बंद नहीं हो रही और आपकी पेंशन की गारंटी बनी रहेगी। इस योजना की शुरुआत मई 2015 में हुई थी। इसमें 60 साल का होने पर 1,000 से लेकर 5,000 रुपए तक की मंथली पेंशन मिलती है।
अटल पेंशन योजना क्या है?
APY एक सरकारी पेंशन स्कीम है, जिसमें आप काम करने की उम्र में थोड़ा पैसा जमा करते हैं और 60 साल के बाद हर महीने पेंशन पक्की मिलती है। कोई रिस्क नहीं, कोई शेयर मार्केट नहीं, जो तय है, वही मिलेगा। इस स्कीम में 18-40 साल की उम्र वाले निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम को कम से कम 20 साल के लिए लेना पड़ता है।
अटल पेंशन योजना में सिर्फ ₹42 महीने में पेंशन पक्की
अगर कोई 18 साल की उम्र में APY शुरू करता है, तो ₹42 महीना जमा करने पर 60 साल बाद हर महीने ₹1000 पेंशन, ₹84 महीना जमा करने पर ₹2000 पेंशन, ₹126 महीना जमा करने पर ₹3000 पेंशन, ₹168 महीना जमा करने पर ₹4000 पेंशन और ₹210 महीना जमा करने पर ₹5000 पेंशन मिलती है। यानी रोज के खर्च से भी कम पैसे में बुढ़ापे की बड़ी टेंशन खत्म हो सकती है।
APY: उम्र बढ़ी तो पैसा थोड़ा ज्यादा
अगर कोई व्यक्ति 40 साल की उम्र में APY लेता है, तो ₹291 महीना जमा करने पर ₹1000 पेंशन, ₹582 महीने में ₹2000 पेंशन, ₹873 महीने में ₹3000 पेंशन, ₹1,164 महीने में ₹4000 पेंशन और ₹1,454 महीने में ₹5000 की पेंशन मिलती है। मतलब अगर देर से निवेश करते हैं, तो ये थोड़ा महंगा पड़ेगा।
अटल पेंशन स्कीम में कितने साल पैसा जमा करना होगा?
APY में कम से कम 20 साल निवेश जरूरी है। उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। 60 साल के बाद पेंशन शुरू होती है। पैसा मंथली, तिमाही या 6 महीने में निवेश कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ऑटो कट की सुविधा है यानी भूलने का झंझट भी नहीं है।
अटल पेंशन स्कीम लेने वाले की मौत हो जाए तो पैसा किसे मिलेगा?
APY सिर्फ आपके लिए नहीं, आपके परिवार के लिए भी सेफ्टी है। सब्सक्राइबर के बाद पति-पत्नी को पूरी पेंशन मिलती है। दोनों न रहें, तो पूरा जमा पैसा नॉमिनी को वापस मिलता है यानी पैसा डूबने का सवाल ही नहीं होता है। लेकिन अगर आप इनकम टैक्स भरते हैं, तो APY नहीं ले सकते। सरकार ने ये नियम 1 अक्टूबर 2022 से लागू किया है।
अटल पेंशन स्कीम कैसे लें?
आप दो तरीके चुन सकते हैं। पहला बैंक जाकर, सेविंग अकाउंट, आधार और मोबाइल नंबर के जरिए और दूसरा ऑनलाइन, जिसमें SBI या अपने बैंक की नेट बैंकिंग से ई-सर्विस से ले सकते हैं। इसमें जाकर APY ऑप्शन पर क्लिक कर पेंशन अमाउंट चुनें और 5-10 मिनट में पूरी प्रॉसेस कंप्लीट करें। अगर आप प्राइवेट नौकरी में हैं, छोटा बिजनेस करते हैं, डिलीवरी, ड्राइविंग, फ्रीलांस काम करते हैं और बुढ़ापे की सेविंग को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो अटल पेंशन योजना अच्छा हो सकता है।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

