सार
अरबिंदो फार्मा लिमिटिड का शेयर (Aurobindo Pharma Ltd Share Price) फरवरी 2009 में 15 रुपए का भी नहीं था, जो आज 698 के साथ दिन के हाई पर पहुंचा। इस दौरान कंपनी के शेयर में 4600 फीसदी का रिटर्न देखने को मिला है।
बिजनेस डेस्क। कोरोना काल में कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिली है। वहीं कुछ स्टॉक्स लंबे समय से अच्छा रिटर्न देते हुए आ रहे हैं। जिसमें एक फार्मा कंपनी का नाम भी शामिल है। जिसने बीते 13 सालों से निवेशकों को करीब 4600 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस फार्मा कंपनी का नाम अरबिंदो फार्मा लिमिटिड (Aurobindo Pharma Ltd) है। जिसका शेयर (Aurobindo Pharma Ltd Share Price) फरवरी 2009 में 15 रुपए का भी नहीं था जो आज 698 के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था। जानकारों की माने निवेशकों को लांग टर्म में निवेश करने से अच्छा रिटर्न मिलता है। लांग टर्म में निवेश उसी शेयर में करना चाहिए, जिसके फंडामेंटल क्लीयर हों और बैलेंसशीट मजबूत हों।
15 रुपए भी नहीं था इस शेयर का दाम
अरबिंदो फार्मा लिमिटेड का शेयर वर्ष 2009 में 13 फरवरी को 14.98 रुपए का था,जो आज यानी 16 फरवरी को 698 रुपए पर पहुंच चुका है। इस दौरान कंपनी के शेयर में करीब 4600 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है। अगर बात आज की करें तो बीएसई पर कंपनी का शेयर प्राइस 690.55 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था। जबकि 698 रुपए प्रति शेयर के साथ दिन के हाई पर पहुंचा था। इस अवधि के दौरान कंपनी के शेयर में 4600 फीसदी का रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें:- इस साल जेट फ्यूल प्राइस में हो गया 16,500 रुपए का इजाफा, जानिए आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर
एक लाख रुपए के बन गए 46 लाख रुपए
अगर बात निवेशकों के फायदे की बात करें तो 2009 में 13 फरवरी को 14.98 रुपए एक निवेश किया होगा तो निवेशक को 6675 शेयर मिले होंगे। जिनकी वैल्यू आज 698 रुपए के हिसाब से 46.59 लाख रुपए हो गई। इसका मतलब है कि इस शेयर ने निवेशकों को 13 साल में जबरदस्त रिटर्न दिया है। जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों यह शेयर और भी ज्यादा रिटर्न दे सकता है।
यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 16 Feb 2022: चांदी की कीमत में 800 रुपए की गिरावट, जानिए सोना कितना हुआ महंगा
कंपनी क्या करती है?
भारतीय दवा कंपनी, अरबिंदो फार्मा लिमिटेड जेनेरिक फार्मास्यूटिकल्स और सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (एपीआई) बनाती है। इसके प्रोडक्ट्स में एंटीबायोटिक्स, एंटी-रेट्रोवायरल, एंटी-एलर्जी, गैस्ट्रोएंटरोलॉजिकल, कार्डियोवैस्कुलर और सेंट्रल नर्वस सिस्टम प्रोडक्ट्स शामिल हैं। इसके उत्पादों का उपयोग दुनिया भर के 125 से अधिक देशों में किया जाता है। एस्ट्राजेनेका और फाइजर जैसी कंपनियां अरबिंदो फार्मा लिमिटेड के मार्केटिंग पार्टनर हैं।