सार

मिडिल क्लास फैमिली के लिए एक सैलरी में घर चलाना मुश्किल भरी बात हो जाती है। ऐसे में हम आपको कुछ बिजनेस आइडिया के बारे में बता रहे हैं, जो आप फ्री टाइम में कर सकते हैं। घर की महिला भी इसे कर सकती हैं। 

बिजनेस डेस्कः भारत की एक बड़ी आबादी है, जो नौकरी मात्र से अच्छी कमाई नहीं कर पाती है। खास कर मीडिल क्लास के लोग अपनी दायित्व को पूरा करने के लिए एक से ज्यादा काम करके पैसा कमाने की कोशिश में लगे रहते हैं। ज्यादातर घरेलू महिलाएं अपने पति का हाथ बटाती हैं। ऐसे में किछ बिजनेस आइडिया से आप हर महीने बेहतर कमाई कर सकते है। ये आइडिया ऐसे हैं, जो घर में बैठी महिला भी अपना सकती हैं। इसके लिए ज्यादा रुपए खर्च नहीं करना पड़ता है। 

बेकरी के बिजनेस में पैसा ही पैसा
अगर आप बेकरी आइटम बनाने के शौकीन हैं तो बेकरी खोलना एक फायदे का बिजनेस साबित हो सकता है। इसके लिए आपको अपने बनाए हुए कुछ बेकरी आइटम का प्रचार सोशल मीडिया पर करना होगा। जब बिजनेस शुरू करें तो यह काम रेगूलर ना करें। जब आपके पास आर्डर आने लगे तो बेकरी प्रोडक्ट को अपने घर पर बनाना शुरू करें। इस बिजनेस के लिए आपको कुछ रुपए बेकरी आइटम के रॉ मैटेरियल पर खर्च करना होगा। अगर आपकी बेकरी आइटम बेहतरीन रही तो आपको आर्डर मिलने लगेंगे। 

डांस क्लास से मन भी बहलेगा पैसे भी आएंगे
अगर आप डांस अच्छा करते हैं और कोरियाग्राफ भी करने में सक्षम हैं, तो यह आइडिया आपके काम आ सकता है। शहरी क्षेत्र से लेकर गांव के कस्बों तक डांस क्लास की डिमांड बढ़ी है। ऐसे में आपको बिना देरी किए डांस क्लासेस लेना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप जॉब भी कर रहे हैं, तो सुबह या शाम को 2 से 3 घंटे एक्स्ट्रा देकर आप एक अच्छी कमाई कर सकते हैं। आप चाहें तो कुछ रुपए लगाकर अपना खुद का भी डांस क्लास खोल सकते है। डांस क्लास शुरू करने के लिए कुछ ज्यादा रकम की जरूरत नहीं पड़ती है। 

फूड ब्लॉगिंग है बेहतर ऑप्शन
क्या आपके खाने की सारे लोग तारीफ करते हैं। आप जहां भी जाते हैं लोग आपसे किसी ना किसी डिश की रेसिपी पूछते ही हैं। फिर तो आपको इसे बिजनेस में बदलने का सोचना चाहिए। इसके लिए आपको कुछ करना नहीं होगा। बस आपको एक स्मार्टफोन, ट्रायपॉड की जरूरत पड़ेगी। जो भी डिश आप बनाएं, उसकी अच्छी वीडियो बनाकर सोशल साइट्स वगैरह पर पोस्ट कर दें। बेसिक बात यह है कि आप फूड ब्लॉगिंग शुरू कर दें। 

यह भी पढ़ें- शौक ऐसा कि जमा कर लिया दुनियाभर का 20 लाख डाक टिकट, विदेशियों ने कहा- 'पोस्टल मैन'