सार
यूरो शिबा इनु (Euro Shiba Inu) ने गुरुवार को 24 घंटों में 25 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में इस क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) में 211 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।
बिजनेस डेस्क। ऐसा कम ही देखने को मिलता है जब कोई क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency Market) एक ही दिन में कई गुना की तेजी के साथ रिटर्न दे। आज ऐसी करेंसी सामने आई है, जो कि शिबा इनु की यूरो वर्जन है। यूरो शिबा इनु (Euro Shiba Inu) कहा जा रहा है। जिसने गुरुवार को 24 घंटों में 25 हजार फीसदी का रिटर्न दिया है। मौजूदा समय में इस क्रिप्टोकरेंसी में 211 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। साथ ही अपने ऑलटाइम हाई से नीचे भी आ गया है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर इस क्रिप्टोकरेंसी के किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रहे हैं।
इस तरह के देखने को मिल रहे हैं आंकड़ें
Coinmarketcap के आंकड़ों के अनुसार, यूरो शीबा इनु टोकन केवल 24 घंटों में 25,000 फीसदी से अधिक बढ़ गया है। यूरो शीबा इनु गुरुवार को 0.000000000003 से 0.000000000076 डॉलर के के उच्च स्तर पर पहुंच गया है। जब यूरो शिबा इनु के दाम दिन की ऊंचाई पर थे तो टोकन का मार्केट कैप 230,000,000 डॉलर था। आंकड़ों के अनुसार इस मेमे टोकन की ट्रेडिंग वॉल्यूम में 1,570 फीसदी उछल देखने को मिला है। मौजूदा समय यानी भारतीय समय के अनुसार शाम 6 बजे इस टोकन में 200 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है और दाम 0.000000000026 डॉलर पर हैं। यूरो शीबा इनु की अधिकतम सप्लाई 420,000,000,000,000,000 टोकन है। हालांकि, अब तक 410,000,000,000,000,000 टोकन की आपूर्ति हो चुकी है।
शिबा इनु में 7 फीसदी की गिरावट
वहीं दूसरी शिबा इनु में 7 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। Coinmarketcap के आंकड़ों के अनुसार शाम 6 बजे शिबा इनु 7.40 फीसदी की गिरावट के साथ 0.000042 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि 24 घंटे में यह कॉइन 0.000047 डॉलर पर भी पहुंचा था। वैसे शिबा इनु बीते एक साल कई लाख फीसदी का रिटर्न देने वाली क्रिप्टोकरेंसी रही है, लेकिन बीते एक महीने से इसमें काफी गिरावट देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें:- यूएस में Omicron Variant का पहला केस कंफर्म होने से Cryptocurrency Market में गिरावट, इथेरियम में 5 फीसदी की गिरावट
भारत में क्या है स्थिति
भारत में शिबा इनु के दाम में 14 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से दाम 0.003345 रुपए है। भारत में इस कॉइन में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। जानकारों की माने तो शिबा इनु के दाम काफी कम है। जिसकी वजह से भारत में यह करेंसी काफी पापुलर हो रही है। आने वाले दिनों में इसके दाम में और ज्यादा तेजी देखने को मिल सकती है।