सार

Ukraine Russia Tensions की वजह से इथेरियम के दाम (Ethereum Price) 2500 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप (Global Cryptocurrency Market Cap)  करीब 5 फीसदी गिरकर 1.62 ट्रिलियन डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

 

Ukraine Russia Tensions के कारण क्रिप्‍टोकेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) पर लगातार दबाव बढ़ रहा है। दुनिया की तमाम क्रिप्‍टोकरेंसीज में बड़ी गिरावट आ चुकी है। बिटबॉइन (Bitcoin Price)  के एक बार फ‍िर से अपने अपने ऑलटाइम हाई से 50 फीसदी कम होने की कगार पर पहुंच चुका है। दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी 6 फीसदी के नुकसान के साथ 35500 डॉलर से नीचे आ गई हैं। वहीं इथेरियम के दाम (Ethereum Price) 2500 डॉलर से नीचे कारोबार कर रहा है। जबकि ग्‍लोबल क्रिप्‍टो मार्केट कैप (Global Cryptocurrency Market Cap)  करीब 5 फीसदी गिरकर 1.62 ट्रिलियन डॉलर पर कारोबार कर रहा है।

बिटकॉइन की कीमत में बड़ी गिरावट
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत 35500 डॉलर से नीचे आ गई है। गुरुवार को बिटकॉइन के दाम करीब 6 फीसदी कीर गिरावट के साथ 35498 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि एक हफ्ते में बिटकॉइन 20 फीसदी से ज्‍यादा गिर गया है। जबकि इस साल बिटकॉइन करीब 25 फीसदी तक नीचे आ चुका है। जबकि यह करेंसी अपने ऑलटाइम हाई 69000 डॉलर से करीब 49 फीसदी नीचे है।

इथेरियम के अलावा इमने में भी बड़ी गिरावट
दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी इथेरिसम की कीमत 6.50 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में इथेरियम 6.61 फीसदी की गिरावट के साथ 2442 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते एक हफ्ते में इथेरियम 22 फीसदी तक नीचे गिर चुका है। इस बीच, डॉगकोइन की कीमत 7 फीसदी कम होकर 0.12 डॉलर पर कारोबार कर रही थी जबकि शीबा इनु भी लगभग 5 फीसदी गिरकर $ 0.000023 डॉलर हो गई। अन्य सिक्कों का प्रदर्शन भी गिर गया, सोलाना, एक्सआरपी, टेरा, कार्डानो, पॉलीगॉन, पोलकाडॉट की कीमतें 3-10 फीसदी तक की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

युक्रेन संकट गहराने से गिरा
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन संकट गहराने से बिटकॉइन सप्ताह के अंत में 40,000 डॉलर के स्तर से नीचे आ गया था। इस घटना ने इस तर्क को भी कमजोर कर दिया कि क्रिप्टोकरेंसी भू-राजनीतिक उथल-पुथल के समय में यह एक सेफ हैवन है। कुछ विश्लेषकों ने अनुमान लगाया कि सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी 30,000 डॉलर के स्‍तर तक नीचे जा सकती है। नवंबर की शुरुआत में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बाद से क्रिप्टो की कीमतें गिर गई हैं।