सार
कभी भी पासवर्ड को ऐसा ना बनाएं, जो एक्सेस करने में आसान हो जाए। हम आपको बता रहे हैं कि हैकर किस तरह के पासवर्ड को आसानी से हैक कर लेते हैं। इसके बावजूद लोग ज्यादातर ऐसे ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं।
बिजनेस डेस्कः हम ऐसे पासवर्ड बनाते हैं, जो आसानी से याद रह सकें। लेकिन वे पासवर्ड हमारे लिए आसान जरूर होते हैं, लेकिन हैकर्स के लिए उनके काम की चीज हो जाते हैं। पासवर्ड को हम बर्थडे डेट या किसी खास नंबर के साथ जोड़कर बना लेते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो अब जरा सतर्क हो जाइए। इससे आपको भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। साइबर सिक्योरिटी फर्म ImmuniWeb ने एक रिसर्च में इस बात की पुष्टी की है। फर्म ने 21 मिलियन लोगों पर रिसर्च किया था, जो फोर्च्यून टॉप 500 में शामिल कंपनियों में काम करते हैं। इसमें से मात्र 49 लाख ही ऐसे लोग हैं, जिन्होंने अपना पासवर्ड बेहद युनिक रखा था। इनके अलावा सभी कॉमन पासवर्ड यूज करते हैं। नीचे दिए इन 32 पासवर्डों को सबसे ज्यादा उपयोग में लाया गया है।
1.000000
2.111111
3.112233
4.123456
5.12345678
6.123456789
7.1qaz2wsx
8.3154061
9.456a33
10.66936455
11.789_234
12.aaaaaa
13.abc123
14.career121
15.carrier
16.comdy
17.cheer!
18.cheezy
19.Exigent
20.old123ma
21.opensesame
22.pass1
23.passer
24.passw0rd
25.student
26.password1
27. welcome
28.snowman
29.!qaz1qaz
30.soccer1
डेटा चोरी होने का है डर
ऐसे में अगर पासवर्ड को बेहद सामान्य सा या एक जैसा रखने पर प्राइवेट सूचनाओं को चोरी हो सकती है। साइबर चोरों के लिए हैकिंग करना बेहद आसान हो जाता है। अक्सर के इस तरह के पासवर्ड से डेटा चोरी होने का डर रहता है। लेकिन कभी-कभी हैकर इसका इस्तेमाल करके आपके बैंक अकाउंट को भी खाली कर देते हैं। पासवर्ड को जितना हो सके हार्ड बनाएं। न्यूमेरिक वर्ड, स्मॉल औऱ कैपिटल वर्ड का इस्तेमाल जरूर करें। खास कर ऐसे पासवर्ड जो आपके जन्मदिन या खास दिन से रिलेट करते हैं, उसका इस्तेमाल कतई ना करें। हैकर आसानी से आपके अकाउंट को एक्सेस कर लेते हैं।
यह भी पढ़ें- GST Revenue: जीएसटी से सरकार को हुई छप्पर फाड़ कमाई, जुलाई में आए लाखों करोड़ रुपए