सार

भारत में जो गैस सिलेंडर अभी मिल रहा है, वह काफी सस्ता है। यह चौंकाने वाला बयान पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी का है। उन्होंने एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट में अन्य देशों में गैस सिलेंडर की कीमतें भी दी गई हैं। 

बिजनेस डेस्कः भारत में मिलने वाले घरेलू गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले काफी कम है। यह कहना है पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी का, वे कहते हैं कि भारत में एलपीजी सिलेंडर की कीमतें विश्व स्तर पर सबसे कम है। खासकर अपने 3 पड़ोसी देशों और अमेरिका, कनाडा व आस्ट्रेलिया की तुलना में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर बेहद सस्ता है।

अन्य देशों के मुकाबले कम है रेट
पेट्रोलियम मंत्री ने इसके लिए एक ट्वीट भी किया है। उसमें बताया गया है कि मोदी सरकार की 'सिटीजन फर्स्ट' नीतियों के कारण भारत में रसोई गैस की कीमत में वृद्धि अन्य देशों के मुकाबले काफी कम है। दुनिया भर में रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि हुई है। यह कीमतें इनपुल लागत में वृद्धि के कारण बढ़ी हैं। 

अन्य देशों में गैस की कीमतें
मंत्री ने ट्वीट में पूरी जानकारी भी दी है कि किस देश में अभी एलपीजी सिलेंडर का क्या रेट है। दिए गए आंकड़ों के मुताबिक भारत में इस समय दिल्ली में 14.2 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 1053 रुपये का है। पाकिस्तान में इतने वजन का सिलेंडर 1113.73 रुपये और श्रीलंका में 1243.32 रुपये का है। नेपाल में एलपीजी सिलेंडर का रेट 1139.93 रुपये है। जबकि ऑस्ट्रेलिया में 14.2 किलो का सिलेंडर 1764.67 रुपये, अमेरिका में 1754.67 रुपये और कनाडा में 2411.20 रुपये का है।

130 रुपये ही महंगा हुआ सिलेंडर
जानकारी दें कि एक जुलाई 2014 को दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला घरेलू सिलेंडर 922.50 रुपये का था। यानी 25 जुलाई को 2014 को भी इसी रेट पर घरेलू सिलेंडर उपलब्ध थे। कुछ लोगों को इस पर सब्सिडी भी मिलती थी। इससे इसका दाम 400-500 रुपये के बीच था। अगर नॉन सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 8 साल में केवल 130 रुपये महंगा हुआ है।

बता दें कि एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 जुलाई को आखिरी बार बढ़ोतरी हुई थी। बढ़ोतरी के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1,053 रुपये, मुंबई में 1,052.50 रुपये, कोलकाता में 1,079 रुपये और चेन्नई में 1068.50 रुपये हो गई।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार दे रही है लाखों रुपए कमाने का मौका- जन औषधि केंद्र खोल कर कमा सकेंगे मोटी रकम, जानें तरीका