एक महिला के ट्वीट को रिट्वीट करने पर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई की खुब तारीफ हो रही है। महिला ने बताया ग्रेड से किसी की सक्षमता नहीं मापा जा सकता है।
नई दिल्ली. गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई का एक ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। दरअसल सुंदर ने ट्विटर पर एक महिला की तारिफ की है। जिसे सोशल मीडिया पर खुब पसंद किया जा रहा है। सराफिना नेंस नाम की इस महिला की कहानी भी तारिफ करने लायक है। लोगों ने महिला के ट्वीट को भी खूब रिट्वीट किया है।
4 years ago I got a 0 on a quantum physics exam. i met with my professor fearing i needed to change my major & quit physics. today, i’m in a top tier astrophysics Ph.D program & published 2 papers.
— Sarafina Nance (@starstrickenSF) 20 नवंबर 2019
STEM is hard for everyone—grades don’t mean you’re not good enough to do it.
सराफिना नेंस नाम की महिला को 4 साल पहले क्वांटम फिजिक्स एग्जाम में मुझे जीरो मिला था। वे वर्तमान में एक टॉप टियर एस्ट्रोफिजिक्स पीएचडी प्रोग्राम की हिस्सा हैं। वे बताती हैं कि उनका दो पेपर भी पब्लिश हो चुका है। सराफिना का कहना है कि कम ग्रेड से किसी की क्षमता को आंका नहीं जा सकरता है।
Well said and so inspiring! https://t.co/qHBwdv3fmS
— Sundar Pichai (@sundarpichai) 21 नवंबर 2019
सराफिना के इस ट्वीट को सुंदर पिचाई ने रिट्वीट कर कहा कि आपने बिल्कुल सही कहा और यह बेहद प्रेरक भी है। इसकी प्रतिक्रिया में महिला ने पिचाई को बहुत बहुत धन्यवाद कहा है। महिला द्वारा 21 नवंबर को किए गए इस ट्वीट को अब तक 20 हजार से ज्यादा लाइक और 15 हजार से ज्यादा रिट्वीट किया गया है।
Read Exclusive COVID-19 Coronavirus News updates & information from India and World at Asianet News Hindi.
वर्चुअल बोट रेसिंग खेलें और खुद को चैलेंज करें। खेलने के लिए क्लिक करें
Last Updated Nov 24, 2019, 7:08 PM IST